महिला ने प्रेम प्रस्ताव ठुकराया तो धड़ से अलग किया सिर, शव के तीन टुकड़े किए; रिश्तेदार निकला कातिल

When the woman rejected his love proposal, he separated the head from the torso and cut the body into three pieces; the murderer turned out to be a relative

कोलकाता के टॉलीगंज इलाके में कूड़े के ढेर में मिले मानव सिर के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा हैं कि कूड़े के ढेर में जिस महिला का कटा हुआ सिर मिला था, उसकी हत्या कथित तौर पर एक रिश्तेदार ने की थी। कोलकाता पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मामले का खुलासा करते हुए मृतका के रिश्तेदार अतीउर रहमान लस्कर को दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर के उसके पैतृक गांव बसुलडांगा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दावा किया कि आरोपी एक मजदूर हैं। उसने महिला की हत्या करने की बात कबूल कर ली है। महिला दो साल पहले अपने पति से अलग हो गई थी।

क्या है मामला?
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण उपनगरीय) बिदिशा कलिता ने बताया कि महिला का कटा हुआ सिर शुक्रवार को ग्राहम रोड के पास कूड़े के ढेर में मिला था। महिला का धड़ और शरीर का निचला हिस्सा शनिवार को रीजेंट पार्क क्षेत्र में एक तालाब के पास मिला। उन्होंने बताया कि महिला रीजेंट पार्क क्षेत्र में घरेलू सहायिका के रूप में काम करती थी। वह अपने रिश्तेदार के साथ रोज काम पर जाती थी। वह भी टॉलीगंज में काम करता था।

डीसीपी ने बताया कि लस्कर उसे पसंद करता था और उनके साथ प्रेम संबंध चाहता था। जब महिला ने उसके प्रस्ताव को ठुकरा दिया तो वह आगबबूला हो गया।

ऐसे दिया वारदात कां अंजाम
कलिता ने बताया कि एक सप्ताह पहले से वह उससे दूर रहने लगी थी, जिससे उसका गुस्सा और बढ़ गया। महिला ने उसका फोन नंबर भी ब्लॉक कर दिया था। वह गुरुवार शाम को जब वह काम से लौटी तो आरोपी ने उसे एक निर्माणाधीन इमारत में चलने के लिए मजबूर किया। उसने वहां उसका गला घोंट दिया और फिर उसका सिर काट दिया। उसने शव को तीन टुकड़ों में काटा और उन्हें अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया।

क्या इस वारदात में अन्य लोग भी शामिल?
उन्होंने कहा कि महिला की उम्र 35-40 वर्ष के आसपास थी। इस बात की भी जांच की जा रही है कि क्या इस वारदात में अन्य लोग भी शामिल थे। पुलिस ने पहले कहा था कि महिला का आरोपी के साथ संबंध था। इस वजह से उपजे विवाद के कारण हत्या हुई।