शराब की लत से परेशान होकर पिता ने की बेटे की हत्या, गिरफ्तार

Troubled by his alcohol addiction, father kills his son, arrested

बलरामपुर,14दिसंबर 2024 । बेटे की शराब की लत से परेशान पिता ने अपने बेटे की हत्या कर शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह मामला बलरामपुर जिले के कुसमी थाना के कुम्हरपारा का है.

बता दें कि 3 दिसंबर को शराब पीकर झगड़ा करने पर पिता इंद्रसाय प्रजापति ने घर में रखे सील लोढ़ा से वार कर अपने बेटे रुना प्रजापति उम्र (32) की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता ने बेटे का अंतिम संस्कार कर शव को जला दिया. 9 दिसंबर को मृतक की पत्नी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की, जिसके बाद आरोपी पिता ने हत्या की बात कबूल की.

थाना प्रभारी संतलाल आयाम ने बताया कि पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल सील लोढ़ा और खून से सने कपड़े बरामद किए. एफएसएल टीम के साथ पुलिस जली हुई हड्डियों को सुबूत के तौर पर एकत्र किया. वहीं अब आरोपी पिता को जेल भेज दिया गया है.