छत्तीसगढ़ में घुसपैठ कर घुसे बांग्लादेशियों को भगाने के लिए पुलिस एक्शन मोड में आ चुकी है. पुलिस बांग्लादेशियों को वापस भगाने की तैयारी कर रही है. दुर्ग में पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चलाकर घुसपैठियों को ढूंढ रही है.
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस पश्चिम बंगाल से आए घुस पैठियों को भगाने की तैयारी कर रही है. दुर्ग जिले में पुलिस पश्चिम बंगाल से आने वाले मुसाफिरों को लेकर एक्शन मोड पर है, कई इलाकों में पुलिस लगातार सर्च अभियान चला रही है. अभियान के तहत पश्चिम बंगाल और उड़ीसा की सीमा से लगे हुए इलाके और अन्य राज्यों से काम करने के लिए आए हुए मजदूरों को लेकर अब तक तस्दीक की जा रही है.