7 नक्सली ढेर- जवानों को फिर मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 7 नक्सलियोें को मार गिराया, जंगल में मुठभेड़ अब भी जारी

7 Naxalites killed- Soldiers again got a big success, 7 Naxalites were killed in the encounter, the encounter is still going on in the forest

नारायणपुर 12 दिसंबर 2024। नारायणपुर जिला के दक्षिण अबूझमाड़ में आज सुबह नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गया। इस मुठभेड़ में जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अब तक 7 वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिरया है। जवानों ने मारे गये सभी 7 नक्सलियों के शव बरामद कर मौके से हथियार भी जब्त किये है। बताया जा रहा है कि जंगल में अभी भी मुठभेड़ जारी है। दोनों तरफ से रूक-रूक कर फायरिंग हो रही है।

मुठभेड़ में सेंट्रल कमेटी स्तर के नक्सली के मारे जाने की सूचना आ रही है। बताया जा रहा है कि आज तड़के तीन बजे से रुक-रुक कर दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सल विरोधी सर्च अभियान में मंगलवार को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव जिले की डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के साथ स्पेशल टास्क फोर्स और सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स की संयुक्त पार्टी दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई थी।

एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि क्षेत्र में सर्च अभियान जारी है। 15 दिसंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बस्तर के दौरे पर आ रहे है। शाह के बस्तर प्रवास से ठीक पहले अबूझमाड़ इलाके में सुरक्षाबलों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया है। इनके शव भी बरामद कर लिए गए हैं। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इसकी पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि अभी भी दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है।

नक्सल आपरेशन में 1 हजार से अधिक जवान मैदान में उतरे

आपको बता दे 15 दिसंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बस्तर के दौरे पर रहेंगे। इस बीच पुलिस को सूचना मिली थी कि माड़ इलाके में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर 4 जिलों से करीब 1 हजार से ज्यादा जवानों को ऑपरेशन के लिए निकाला गया था। इसी बीच गुरुवार तड़के 3 बजे जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। जिसमें जवाबी कार्रवाई में जवानों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि जवानों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।