Korba 25 April: भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने हेतु पहले से चलाए जा रहे सभी कार्यक्रमों को एकीकृत कर सुरक्षित मातृत्व आश्वासन (सुमन) कार्यक्रम की शुरुआत की है। जिसमें सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज (C3 इंडिया) द्वारा कोरबा जिले में सुमन कार्यक्रम अंतर्गत जिले के समस्त विकास खंडों में तकनीकी सहयोग प्रदान कर रहा है।
राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस गर्भवती महिला को प्रसवपूर्व देखभाल और प्रसव पश्चात देखभाल के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित है। 2003 में WRAI की अपील पर भारत सरकार ने 11 अप्रैल को राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस (NSMD) के रूप में घोषित किया। इस वर्ष भारत में 20वा NSMD मनाया जा रहा है | व्हाइट रिबन एलायंस, भारत (WRAI) एक गैर शासकीय संस्थाओं की संगठन है जो सुरक्षित मातृत्व के मुद्दे पर काम करती है I भारत में इसके सचिवालय के रूप में सेंटर फॉर कैटेलाईजिंग चेंज (C3 India) काम करता है । महिलाओं की गर्भावस्था में मृत्यु को कम करने एवं मातृत्व स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत व गुणवत्तापूर्ण बनाने की दिशा में सेंटर फॉर कैटेलाईजिंग चेंज (C3 India) और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए सुरक्षित मातृत्व दिवस को मनाना एक सकारात्मक पहल है।
इसी तत्वधान में सुमन सुविधा केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र कोरकोमा में आयोजित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (PMSMA ) पर PHC स्टाफ और C3 इंडिया कोरबा ब्लॉक टीम के संयुक्त प्रयास से राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन किया गया |
जिसमे C3 इंडिया कोरबा ब्लॉक समन्वयक द्वारा उपस्थित हितग्राहियों और आमजनों को सुमन कार्यक्रम, सुमन अंतर्गत निशुल्क दिए जाने वाली सेवाओ,12 RMC चार्टर अंतर्गत महिलाओ और नवजात के अधिकारो,102,108 एंबुलेंस सेवा, 104,हेल्प डेस्क, सुमन पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने और शिकायत प्रणाली की प्रक्रिया, जेंडर एवं सामाजिक समावेशन के बारे में बताया गया। साथ ही उपस्थित लोगों को 1000 सुनहरे दिन और शासन द्वारा गर्भवतियो हेतु संचालित योजनाओ,सुमन वेलेंटियर की भूमिका, सुमन केंद्र और मदर पिकनिक के बारे में बताते हुए सभी स्टेशन पंजीयन, लैब,फार्मेसी, ANC, PNC, प्रसव कक्ष और अन्य सुविधाओ को पोस्टर स्लोगन से अवगत करा कर जन जन को जागरूक किया गया |
उपरोक्त कार्यक्रम में मेडिकल ऑफिसर डॉ. M.L भारिया, RMA भावना राठिया और दिलीप सारस्वत, स्टाफ नर्स मंजू राठिया और ज्योतिका तिवारी, मितानिन वृंदा,रामकुमारी, C3 इंडिया ब्लॉक समन्वयक संध्या सिंह और प्रसव पूर्व जांच हेतु आई हुई गर्भवती महिलाये उनके परिजन और आम जन शामिल हुए |