सर्वेश्वर मंदिर परिसर बना जुआरियों व शराबियों का अड्डा,मां भारती सेवा समिति ने कोरबा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा

Sarveshwar temple complex has become a den of gamblers and alcoholics, Maa Bharti Seva Samiti submitted a memorandum to Korba Superintendent of Police

कोरबा/दर्री वार्ड क्रमांक 53 प्रगति नगर में एनटीपीसी द्वारा निर्मित सर्वेश्वर मंदिर में हो रहे असामाजिक तत्वों द्वारा मंदिर में तोड़फोड़ मंदिर के सामानों की चोरी मंदिर में पिछले काफी समय से जुआरियों व शराबियों का अड्डा बना हुआ है,

मंदिर परिसर में शराब सेवन एवं जूआ के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी को मां भारती सेवा समिति के सदस्यों ने ज्ञापन सौंपा  एवं विषय को गंभीरता पूर्वक लेते हुए एवं असामाजिक व्यक्तियों के आना-जाना बंद हो और इस तरह के व्यक्ति पर कड़ी कार्यवाही करने को लेकर आवेदन दिया गया
समिति के सदस्य योगेश जायसवाल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक  के द्वारा विषय को गंभीरता पूर्वक लेते हुए तत्काल उस स्थान पर पेट्रोलिंग भेजा गया एवं सिद्धार्थ तिवारी  के द्वारा आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही इस पर कठोर कार्यवाही की जाएगी
ज्ञापन सौंपने हेतु मां भारती सेवा समिति के सक्रिय सदस्य खुशबू देवांगन गोविंद जायसवाल शिवम दुबे पीयूष यादव कृष्णासाहू बबला एवं तुषार साहू उपस्थित रहे