तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, कार में सवार युवक-युवती की दर्दनाक मौत, सीट बेल्ट लगाया होता तो बच सकती थी जान

A high speed car collided with a tree, the young man and woman in the car died a painful death, their lives could have been saved if they had worn seat belts

दुर्ग 8 दिसंबर 2024। दुर्ग जिला में एक बार फिर रफ्तार के कहर ने दो लोगों की जान ले ली। बताया जा रहा है कि भिलाई टाउनशिप के सेक्टर-1 में शनिवार की रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में जहां कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं भीषण हादसे में कार में सवार चार लोगों में एक युवक और युवती की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

सड़क दुर्घटना का ये मामला भट्टी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात तेज रफ्तार कार क्रमांक सीजी 07 एटी 2620 सेंट्रल एवेन्यू रोड पर एक्यूपमेंट चौक की तरफ जा रही थी। कार की रफ्तार काफी तेज थी। कार को लुकेंद्र उईके चला रहा था। वहीं सामने की सीट पर उसके बगल से एक युवक बैठा था। पीछे की सीट पर दीपिका और दूसरी पूनम कौर नामक महिला बैठी थी।

इसी बीच तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकराने के बाद झाड़ियों में जा घुसी। दुर्घटना होते ही राहगीरों ने मौके पर पहुंचकर कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला। डायल-112 को कॉल कर एक्सीडेंट की सूचना दी गयी। बताया जा रहा है कि इस हादसे में कार चला रहे लुकेंद्र उईके की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दीपिका नामक युवती ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

वहीं दो अन्य घायलों को पुलिस की मदद से सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने बताया कि ड्राइवर समेत किसी भी पैसेंजर ने सीट-बेल्ट नहीं लगाया था। जिसके कारण हादसे के बाद भी कार का एयरबैग नहीं खुला। जानकारों का कहना है कि यदि कार सवार युवक-युवतियों ने सीट बेल्ट लगाया होता, तो एयर बैग खुलने से उनकी जान बच सकती थी। पुलिस ने इस दुर्घटना पर मर्ग कायम कर आज शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।