नक्सलियों के खिलाफ ग्रामीणों ने छेड़ी जंग, कमांडर सहित दो नक्सलियों की पीट-पीटकर हत्या

Villagers waged war against Naxalites, two Naxalites including the commander were beaten to death

चाईबासा,08 दिसंबर 2024: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुदड़ी प्रखंड में प्रतिबंधित संगठन पीपुल्स लिबरेशन फेडरेशन ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के एरिया कमांडर मोटा टाइगर और उसके एक साथी को स्थानीय ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला है। इन दोनों के शव गुदड़ी थाना क्षेत्र के टोडेल-कोमाय जंगल के पास पड़े होने की सूचना है। घटना शुक्रवार शाम की है, लेकिन रविवार दिन 11 बजे तक इनके शव बरामद नहीं किए गए हैं। ग्रामीणों के आक्रोश की वजह से पुलिस अब तक घटनास्थल पर नहीं पहुंची है।

चाईबासा रेंज के डीआईजी मनोज रतन चोथे ने स्वीकार किया है कि किसी वारदात को अंजाम देने आए पीएलएफआई के कमांडर को ग्रामीणों द्वारा मारे जाने की सूचना है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नक्सलियों के आतंक से त्रस्त ग्रामीणों ने ऐलान कर दिया है कि हथियार दिखाकर खौफ फैलाने वालों को गांवों में घुसने नहीं दिया जाएगा। तीर-धनुष, भाला, कुल्हाड़ी सहित अन्य परंपरागत हथियारों से लैस करीब 50 गांवों के लोग पीएलएफआई संगठन के नक्सलियों की तलाश में जुटे हैं। तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस सतर्कता बरत रही है।

पीएलएफआई के नक्सलियों ने हाल के दिनों में गांवों में कई निर्दोष लोगों को निशाना बनाया था। 24 नवंबर को गिरू गांव में रवि तांती और सनसा टोपनो की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। परिवार के अन्य सदस्यों ने भाग कर जान बचायी थी। इस घटना को अंजाम देने वालों में पीएलएफआई कमांडर मोटा टाइगर और गोमिया का नाम सामने आया था। इसी तरह 27 नवंबर की शाम को अज्ञात अपराधियों ने गोइलकेरा भरडीहा बाजार में सेरेंगदा गांव के युवक नमन लोमगा की पीट- पीट कर हत्या कर दी थी। गोइलकेरा थाना क्षेत्र सारुडा गांव से पिछले कई दिनों से लापता एक व्यक्ति की भी नक्सलियों द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है। इन घटनाओं से आक्रोशित करीब 30 गांवों के लोगों ने दो दिन पहले एकजुट होकर बैठक की और नक्सलियों का मुकाबला करने का निर्णय लिया।

इसके बाद समूहों में लोग परंपरागत हथियारों के साथ नक्सलियों की तलाश में निकले। टोडेल-कोमाय जंगल में पीएलएफआई कमांडर मोटा टाइगर और उसके साथी बैठक कर रहे थे। ग्रामीणों ने घेराबंदी कर उनकी जबरदस्त पिटाई की। सूचना के अनुसार, मोटा टाइगर और उसके एक साथी ने दम तोड़ दिया है। कई अन्य नक्सलियों की पिटाई हुई है। घटना की सूचना मिलने पर सोनुवा, आनंदपुर, गोईलकेरा और गुदड़ी थाने की पुलिस जंगल के पास कैंप कर रही है।