शिक्षकों पर किया छात्र ने धारदार हथियार से हमला, छुट्टी के दौरान छात्र ने दिया वारदात को अंजाम

The student attacked the teachers with a sharp weapon, the student committed the crime during vacation

धमतरी 5 दिसंबर 2024। धमतरी में छात्र ने अपने ही स्कूल के शिक्षक पर हमला कर दिया। हमले में दो शिक्षक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। शिक्षक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना धमतरी के सर्वोदय स्कूलत का मामले है की पुलिस जांच कर रही है।

स्कूल छुट्टी के दौरान शिक्षक पर  नाबालिग छात्र ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। दोनों शिक्षक घटना में घायल हो गये। वारदात के वाद स्कूली छात्र फरार था। आरोप है कि किसी बात से छात्र अपने शिक्षक से नाराज चल रहा था। स्कूल की छुट्टी के दौरान छात्र ने शिक्षक पर हमला कर दिया।

हालांकि इस दौरान जब दूसरे शिक्षक ने बीच बचाव की कोशिश की, तो छात्र ने उस पर भी हमला कर दिया। घायल शिक्षक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।