कोरबा,03 दिसंबर 2024 कोरबा-कटघोरा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है
छुरी मार्ग पर दोपहर करीब 1 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। कटघोरा से कोरबा की ओर आ रही कार क्रमांक सीजी 12 बीडी 6029 और कोरबा से कटघोरा की ओर जा रही बाइक क्रमांक सीजी 15 डीटी 6070 के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई। इस हादसे में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों के संपर्क में आकर अन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए।
हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। कार चालक और सवार को भी चोटें आई हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
हादसे की वजह तेज रफ्तार और ओवरटेक करने की होड़ बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि कार और बाइक की भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोगों ने घायलों की मदद के लिए आगे आए।
पुलिस ने बताया कि हादसे में घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उन्हें इलाज दिया जा रहा है। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।