दर्री श्यामनगर में 5 लाख रुपए की लागत से नाली व टंकी निर्माण कार्य का पार्षद नरेंद्र देवांगन ने किया भूमि पूजन

Councilor Narendra Dewangan performed the Bhoomi Pujan for the construction of drain and tank at a cost of Rs 5 lakh in Darri Shyamnagar

कोरबा/दर्री श्यामनगर में 5 लाख रुपए की लागत से निर्मित नाली व टंकी निर्माण कार्य के भूमिपूजन कार्यक्रम में पार्षद नरेंद्र देवांगन ने नाली निर्माण का विधिवत भूमि पूजन किया भूमि पूजन कार्यक्रम में वार्ड वासियों को संबोधित करते हुए पार्षद देवांगन ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में सुशासन की सरकार काबिज है। ऊर्जा नगरी कोरबा में जन बल की शक्ति से विधायक और प्रदेश के ऊर्जावान उद्योग मंत्री भैया लखनलाल देवांगन के नेतृत्व में हर वार्ड हर गली का द्रुत गति से विकास हो रहा है। इसी कड़ी में जनता की आवश्यकता और मांग के अनुरूप टंकी व पक्की नालियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। अभी तो ये शुरुआत है और अभी काफी कुछ करना शेष है।