मोबाइल दुकान की छत काट कर 50 हजार का सामान चोरी….

Goods worth 50 thousand stolen by cutting the roof of a mobile shop...

कोरबा/दर्री क्षेत्र के अयोध्यापुरी निवासी भागीरथी यादव प्रेमनगर जैलगांव चौक के पास फ्रेंड्स मोबाईल शॉप नामक दुकान का संचालन करता है। दुकान टीन की चादर का बना है। सोमवार की रात लगभग 10 बजे वह दुकान बंद करके घर चला गया था। बुधवार की सुबह भागीरथी यादव दुकान खोलने पहुंचा। दरवाजे का ताला खोलकर वह जैसे ही अंदर पहुंचा उसके होश उड़ गए। वहां दुकान के ऊपर के भाग में लोहे का चद्दर कटा हुआ था।

दुकान के अंदर से मोबाइल पार्ट्स सीसी कैमरा डीवीआर कंप्यूटर चोरी कर ली गई जिसकी कीमत लगभग 50 हजार बताई गई है। भागीरथी यादव ने चोरी की सूचना दर्री थाना पहुंच कर शिकायत की है उसका कहना है कि मेरे दुकान में पहले भी चोरी हो चुकी है जिसकी सूचना दर्री थाने में दिया गया था और चोरी करने की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद का पुलिस को फुटेज भी दिया गया था। जो कि अभी तक आरोपी का पता नहीं कर पाई है और शुक्रवार को दूसरी बार चोरी हो गई  |