नक्सलियों को मारकर लौटे जवानों ने किया जबरदस्त वाला डांस, बस्तरिया गाने पर खूब लगाये ठुमके

Sukma Encounter : मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को ढेर करने के बाद जवानों की टीम वापस कैंप लौट आयी है। इस दौरान कैंप में जवानों का जबरदस्त स्वागत हुआ। वहीं जवानों ने भी बस्तरिया गाने पर खूब ठुमक लगाये। आपको बता दें कि जवानों ने मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को मार गिराया है। मुठभेड़ के बाद मुख्यंत्री ने जवानों की पीठ थपथपाई है।

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने सुरक्षाबलों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी सरकार नक्सलवाद के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि बस्तर में विकास, शांति और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बस्तर में शांति , विकास और प्रगति का दौर लौट आया है।

उन्होंने सुरक्षा बलों को उनके अदम्य साहस और समर्पण के लिए बधाई  देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ से नक्सलियों का सफाया निश्चित है ।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के द्वारा मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलियों के सफ़ाये के लक्ष्य की पूर्ति की दिशा में हम सुनियोजित तरीक़े से आगे बढ़ रहे है ।

वहीं गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया,अब यह संख्या 212 पहुंच गई है। किसी जवान को कोई परेशानी नही हुई ये सबसे बड़ा सुख का विषय है। लोग अब बस्तर में ये चाहते हैं कि नक्सलिस्म समाप्त होना चाहिए,शांति,विकास होना चाहिए। अमित शाह ने स्पष्ट किया है कि मार्च 2031 तक नक्सलिस्म खत्म होना चाहिए। ये बड़ी सफलता है जवानों के भुजाओं के ताकत पर मिली सफलता।।

आपको बता दें कि जिला सुकमा के थाना भेज्जी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कोराजुगुड़ा, दंतेसपुरम, नागाराम, भंडारपदर के जंगल-पहाड़ी में हुये, DRG और  नक्सली मुठभेड़ जारी ।सर्चिंग में कुल 10 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं l  वहीं मौके से इंसास रायफल, AK-47 Rifle, SLR Rifle & कई अन्य हथियार बरामद हथियार बरामद हुए हैं।