कोरबा 20 नवंबर 2024 (इंडिया टुडे लाइव)/मां भारती सेवा समिति दर्री जमीनीपाली इकाई द्वारा दर्री मंगल भवन में वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की 196 जयंती को,समारोहपूर्वक मनाया गया,जयंती समारोह में मुख्य अतिथि उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री लखन लाल देवांगन ने रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा के समक्ष दीप माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।
उन्होंने कहा कि लक्ष्मीबाई ने साहस का परिचय दिया ठीक उसी प्रकार हर नारी को होना चाहिए,
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला व्यवस्था प्रमुख डॉ राजीव गुप्ता एवं भारतीय जनता पार्टी उरगा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष एवं समाज सेवक किशन साव की उपस्थिति रही कार्यक्रम में,समिति के संरक्षण के अधिवक्ता कृष्णकांत गुप्ता ने मंच संचालन किया कार्यक्रम में समिति के सक्रिय सदस्य तुषार साहू गोविंद जायसवाल खुशबू देवांगन कंचन राजवट पायल साहू निहाल लाठियां वर्षा विश्वकर्मा राहुल राजपूत अमित जायसवाल रोहित राजपूत दुर्गेश कुमार ममता यादव सैकड़ो की संख्या में विद्यार्थी एवं लोक जन उपस्थित रहे