मुख्यमंत्री से मिला सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन, वेतन विसंगति के मुद्दे पर हुई विस्तार से चर्चा, मुख्यमंत्री ने शिक्षा सचिव को कार्रवाई के लिए दिया निर्देश

रायपुर 17 नवंबर 2024। वेतन विसंगति की मांग फिर जोर पकड़ती दिख रही है। सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के शीर्ष पदाधिकारियों की आज बैठक हुई। जिसके बाद देर रात फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष मनीष मिश्रा और जशपुर जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता की अगुवाई में फेडरेशन के प्रांतीय और जिलाध्यक्षों के प्रतिनिधिमंडल की मुख्यमंत्री से मुलाकात हुई। इस दौरान वेतन विसंगति के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने भी वेतन विसंगति के मुद्दे को गंभीरता से सुना और ठोस पहल का भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल के सामने ही ज्ञापन को शिक्षा सचिव के लिए अग्रसारित कर दिया। अब शिक्षा  सचिव इस मामले में  प्रस्ताव तैयार कर मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे।

मुख्यमंत्री ने शिक्षा सचिव को दिया निर्देश

फेडरेशन के पदाधिकारी वेतन विसंगति का मुद्दा मोदी का गारंटी में शामिल है। 100 दिन में मांगों को पूरा करने की बात कही गयी थी, लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से इस संदर्भ में कोई पहल नहीं की गयी है। जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर वर्ग की मांग पर गंभीर है, उसे पूरा करने की दिशा में ठोस कदम उठाये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने वेतन विसंगति को लेकर शिक्षा सचिव कार्रवाई के निर्देशित कर दिया है।

फेडरेशन की बैठक में बनी थी रणनीति

रविवार को ही वेतन विसंगति को लेकर फेडरेशन की अहम बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से इस बात का निर्णय लिया गया कि वेतन विसंगति और मोदी की गारंटी को पूरा कराने के लिए फेडरेशन गंभीरता से लड़ाई लड़ेगा। फेडेरशन के निर्णय के मुताबिक देर रात मुख्यमंत्री के साथ फेडरेशन के पदाधिकारियों की मुलाकात हुई। मुलाकात के बाद फेडरेशन को मांगों के जल्द पूरी होने की उम्मीद जगी है।

वेतन विसंगति को लेकर फेडरेशन लड़ेगा लड़ाई

बैठक में सर्व सम्मति से इस बात का निर्णय लिया गया, कि सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन अपनी वेतन विसंगति की मांग को लेकर अडिग रहेगा। वेतन विसंगति को लेकर सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन अपनी गतिविधियों में तेजी लायेगा, जिसके तहत जिला से लेकर प्रांत स्तर तक गतिविधियां संचालित की जायेगी। शिक्षक संघर्ष मोर्चा के साथ मिलकर फेडरेशन अपनी लड़ाई को और कैसे परिणाममूलक बना सकता है, इस पर गहन चर्चा हुई।

बैठक में कहा गया कि मोदी की गारंटी के तहत 100 दिनों में वेतन विसंगति दूर करने का संकल्प पत्र वर्तमान सरकार द्वारा जारी किया गया था, उस पर सहायक शिक्षकों की वेतन  विसंगति दूर करने के लिए सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन पृथक से मुहिम चलाएंगे।सरकार के समक्ष मोदी की गारंटी के तहत संकल्प पत्र की याद दिलाते हुए वेतन विसंगति दूर करने की मांग की जायेगी। मुख्यमंत्री एवं सचिवों से मिलकर के जल्द निराकरण करने की मांग की जाएगी। मोर्चा के साथ जो लड़ाई चल रही है वो जारी रहेगी।