मुंगेली, 15 नवंबर 2024। पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल (IPS) के निर्देशन में अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर मुंगेली पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी तारतम्य में थाना सिटी कोतवाली पुलिस मुंगेली द्वारा आज दिनांक 15.11.2024 को अवैध रूप से गाँजे की खेती करने की मुखबीर की सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा ग्राम नेवासपुर यादोराम यादव के घर बाडी पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई जिसपर यादोराम यादव के घर के बाडी में अवैध रूप से उगाये गये मादक पदार्थ गांजा के 5 नग पौधा के कटा हुआ डंगाल जिसमें हरी भरी पत्ती लगा जिसे अपने बाडी में बोरी के उपर रखकर सुखा रहा था आरोपी यादोराम यादव के कब्जे से गांजा पौधा का जिसकी लंबाई 18 इंच से 72 इंच तक का होना पाया गया जो कुल वजन 3.870 किलोग्राम जुमला कीमती करीबन 4000/-रूपये जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर आरोपी यादोराम यादव का कृत्य अपराध धारा 20(।) एन.डी.पी.एस. एक्ट का घटित करना सुबत पाये जाने से आज दिनांक 15.11.2024 को समक्ष विधिवत गिरफ्तार किया गया ।
उपरोक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल सर के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल व एसडीओपी एस आर धृतलहरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली /साइबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत, स उ नि मधुकर रात्रे, प्र आर मनोज सिंह, नोखेलाल कुर्रे, आर नोहर डड़सेना, टेकसिंह साहू, मनोज टंडन, रवि श्रीवास म आर बबिता श्रीवास द्वारा की गई।