डोनाल्ड ट्रंप की जीत से झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स 901 अंक उछला, निवेशकों ने ₹8 लाख करोड़ कमाए…

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत की संभावना से शेयर बाजार में आज 6 नवंबर को शानदार तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स जहां 901 अंक उछल गया। वहीं निफ्टी 1 फीसदी से अधिक बढ़कर 24,486 पर पहुंच गया।

इसके चलते बीएसई पर निवेशकों की संपत्ति आज करीब ₹7.91 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। बाजार में चौतरफा खरीदारी दिखी। सबसे अधिक तेजी आईटी शेयरों में देखने को मिली। निवेशकों को उम्मीद है कि ट्रंप की जीत से अब अमेरिका में आईटी कंपनियों के खर्च में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा आईटी, यूटिलिटी, ऑयल एंड गैस, पावर और रियल्टी इंडेक्स भी 2 फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए। ब्रॉडर इंडेक्स की बात करें तो, बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.28 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.96 फीसदी बढ़कर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 901.50 अंक या 1.13 फीसदी की बढ़त के साथ 80,378.13 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स, निफ्टी 273.05 अंक या 1.13 फीसदी की तेजी के साथ 24,486.35 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों ने ₹7.91 लाख करोड़ कमाए

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 6 नवंबर को बढ़कर 452.79 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 5 नवंबर को 444.88 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 7.91 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 7.91लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयर आज हरे निशान में हुए। इसमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयरों में 4.21 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद इंफोसिस (Infosys), एचसीएल टेक (HCL Tech), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) और अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) के शेयर 3.21 फीसदी से लेकर 4.06 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर

वहीं सेंसेक्स के बाकी 5 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें टाइटन (Titan) का शेयर 1.72 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं इंडसइंड बैंक (Indusind Bank), हिंदु्स्तान यूनिलीवर (HUL), एक्सिस बैंक (Axis Bank) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के शेयरों में 0.22 फीसदी से 1.14% तक की गिरावट देखी गई।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या रहा हाल, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-