कवर्धा 3 नवंबर 2024। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कवर्धा के राम्हेपुर मे बाला जी हनुमान मंदिर निर्माण का भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात कर कई अहम मसलों पर स्पष्ट मत दिया। रविवार को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एकदिवसीय कवर्धा जिले के प्रवास पर पहुंचे थे।
इस दौरान बालाजी हनुमान मंदिर निर्माण का भूमिपूजन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया। उन्होंने कहा कि समाज मे एकता बनाये रखने के लिये मंदिर निर्माण को आवश्यक बताया और अंधविश्वास से बचाने के लिये हनुमान जी का मंदिर होना अतिआवश्यक है। वहीं कुंभ मेले के अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने गैर हिन्दुओं का प्रवेश वर्जित करने और उन्हें दुकान का स्टाल आवंटित करने की बात का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि जिन्हे सनातन परंपरा की जानकारी नहीं और हिंदू के पूजन सामिग्री की जानकारी नहीं, उन्हें पूजा का स्टाल क्यों आवंटित किया जाना चाहिये।
पंडित धीरेंद्र ने कहा कि देश में ऐसे भी कई प्रकरण आये हैं। ऐसे में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने जो कहा है, वो बिल्कुल सही है। उन्होंने कहा जिनको राम से कोई मतलब नहीं है, कथा से कोई लेना देना नही है, ऐसे लोगों का प्रवेश बिल्कुल वर्जित करना चाहिए। पंडित धीरेंद्र शास्त्री का पीजी कालेज मैदान मे कथा का आयोजन किया जायेगा और कथा समापन के बाद कांकेर के लिये रवाना होगें।उन्होंने इस मौके पर बटोगे तो कटोगे को लेकर दिये जा रहे बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।
पंडित धीरेंद्र ने कहा कि एकता में बल होता है। अगर ऐसा नहीं होता तो अंग्रेज हमें थोड़े ने गुलाम बना सकते थे। वो इतनी कम संख्या में आये थे, एक-एक पत्थर ही भारतीय मार देते तो अंग्रेज भाग जाते, लेकिन भारतीय बंटे हुए थे, इसलिए 40 करोड़ लोगों को उन्होंने गुलाम बना लिया। इसलिए एक रहना बहुत जरूरी है।