CG- बिल्डिंग में लगी भीषण आग, कई गाड़ियां जकर हुई राख, बाल-बाल बचे दर्जनों लोग ..

दुर्ग 2 नवंबर 2024। दिवाली में आग का तांडव भी खूब देखने को मिला है। ज़िले के भिलाई के सेक्टर 2 सड़क नंबर 16 की बिल्डिंग के नीचे रखी 5 गाड़ियां और एक साइकिल आग में जलकर खाक होगे। खुशकिस्मति की बात रही कि बिल्डिंग में आग नहीं फैली।  हो गई।घटना सुबह 4 से 5 बजे के बीच की बताई जा रही है।सुबह मॉर्निंग वाक पर निकले लोगों ने गाड़ियों को जलते हुए देखा तो तत्काल इसकी सूचना बीएसपी के फायर ब्रिगेड को दी।मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।फिलहाल भिलाई भट्टी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

घटना में  बिल्डिंग के नीचे रखी 5 गाड़िया और एक सायकल आग में जलकर पूरी तरह स्वाहा हो गई। आपको बता दे कि गाड़ियों में लगी आग इतनी भयानक थी कि ये आग क्वार्टर के बरामदे में लगे बिजली के मीटर वाली जगह पर भी पहुंच गई, जहां शॉर्ट सर्किट भी हो गया, वहीं पीड़ितों का कहना है कि सुबह जैसे ही मैं गेट खोली गाड़ियों में आग लगा हुआ था, आसपास के लोगों को सूचित कर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया,उन्होंने ने कहा कि पाई पाई जमा कर कर एक गाड़ी ली थी,उसमें भी आग लगा गया, वहीं सेक्टर 2 के पार्षद का कहना है कि गाड़ियों में आग किसी शरारती तत्व द्वारा लगाई गई है।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई है, आग पर काबू पा लिया गया है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के साथ-साथ कुछ बदमाशो से भी पूछताछ कर रही है, फिलहाल भट्टी थाना पुलिस की विवेचना जारी है। क्या ये किसी की शरारत है या फिर हादसा, दोनों एंगल पर पुलिस जांच कर रही है।