छत्तीसगढ़: यात्रियों को स्पेशल ट्रेन की सुविधा

Chhattisgarh: Special train facility for passengers

बिलासपुर,01नवंबर 2024। बिलासपुर और हड़पसर (पुणे) के मध्य एक फेरे के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी है। यात्रियों को त्यौहारों के समय अधिकाधिक कंफर्म बर्थ उपलब्ध करवाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुगम आवाजाही के लिए भारतीय रेल द्वारा इस वर्ष 7,296 विशेष गाड़ियाँ चलाई जा रही हैं, जबकि पिछले साल 4,500 विशेष गाड़ियाँ चलाई गई थीं। ये स्पेशल ट्रेनें । अक्टूबर से 30 नवंबर तक 2 महीनों के लिए चलाई जा रही है। 31 अक्टूबर को रेलवे ने 150 से अधिक विशेष गाड़ियाँ चलाई थी।

इसके साथ ही स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष प्रबंध किए हैं, जिसमें कतारबद्ध तरीके से ट्रेन में प्रवेश की व्यवस्था के साथ भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त कर्मचारी और रेल सुरक्षा बल के जवान शामिल है। इसी कड़ी में बिलासपुर से हड़पसर (पुणे) स्टेशन के लिए स्पेशल ट्रेन 08295/08296 बिलासपुर-हडपसर-बिलासपुर त्योहार स्पेशल एक फेरे के लिए चलाई जाएगी। यह गाड़ी 08295 नंबर के साथ बिलासपुर से हडपसर के लिए 08 नवंबर 2024 को एवं 08296 नंबर के साथ हडपसर से बिलासपुर के लिए 09 नवंबर 2024 को रवाना होगी। इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआर, 04 सामान्य, 10 शयनयान, 02 एसी-3 एवं 02 एसी-2 सहित 20 कोच रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *