ऊर्जा नगरी सॉफ्टबॉल लीग  प्रतियोगिता शुरू, नरेन्द्र ने किया उद्घाटन

Energy City Softball League competition started, Narendra inaugurated it

कोरबा। सॉफ्टबॉल एशोसिएशन कोरबा द्वारा विद्युत गृह स्कूल मैदान कोरबा में “ऊर्जा नगरी सॉफ्टबॉल लीग प्रतियोगिता”  रविवार को समारोह पूर्वक शुरू हुई। कोहड़िया के पार्षद एवं युवा मोर्चा के जिला महामंत्री नरेंद्र देवांगन ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। प्रतियोगिता में खेलने के लिए यहां पहुंची टीमों के कारण शहर के विद्युत गृह स्कूल मैदान में मेला सा लग गया। यहां प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों की सैकड़ों खिलाड़ी छात्राओं के जमावड़े ने शहर में खेल गांव जैसा माहौल बना दिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि नरेंद्र देवांगन ने अपने संबोधन में प्रतियोगियों को अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए निरन्तर अभ्यासरत रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेले, जीत में अभिमान न करें और हार में निराश न हो। उन्होंने बच्चों के उत्साह वर्धन, खेल सामग्री के लिए के लिए 1 लाख एशोसिएशन को देने की घोषणा भी की।

समारोह की अध्यक्षता डीएसपीएम के अतिरिक्त मुख्य अभियंता संजीव कंसल ने की। उन्होनें खिलाड़ियों से पूर्ण क्षमता के साथ खेलने एवं कोरबा का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करने का आव्हान किया।

समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित नगर पालिका निगम कोरबा के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कोरबा में अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को इस प्रकार से एक मंच पर लाकर खेल आयोजन के लिए संगठन को बधाई दी साथ ही सभी खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

समारोह के प्रारम्भ में सॉफ्टबॉल एशोसिएशन कोरबा के पदाधिकारी ने अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में पार्षद एवं युवा मोर्चा जिला महामंत्री नरेन्द्र देवांगन,नगर पालिका निगम कोरबा के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य अभियंता डीएसपीएम संजीव कंसल, वरिष्ठ कल्याण अधिकारी गोवर्धन सिदार, राजू डेविड, प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी के.आर टंडन, विद्युत गृह स्कूल के प्राचार्य रात्रे जी, सॉफ्टबॉल एशोसिएशन के अध्यक्ष लालबाबू चौधरी,उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह राजपूत,सचिव मानस केसरवानी, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा, राजेश पांडे, विवेकानंद गोपाल, ममता,शर्मिष्ठा, आशा ठाकुर, दीपा नायर, इंटरनेशनल प्लेयर वी. मोहराव इंटरनेशनल प्लेयर, सुनील राज, भूपेन ठाकुर, आर्यन ताम्रकार, अजीत शर्मा,वेद शर्मा, दिव्येंदु मृदा, भोला केंवट,संगम दूबे, मुकेश चौहान,तकनीकी सलाहकार सहित बड़ी संख्या में विभिन्न जिले से आए खिलाड़ी मौजूद रहे।   समारोह का संचालन राजेश पांडे व आभार प्रदर्शन सॉफ्टबॉल एशोसिएशन के उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह राजपूत द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *