● डॉ यादव चेयरमैन नियुक्त होने के बाद पहली बार पधारे अम्बिकापुर
● प्रबन्ध निदेशक भीम सिंह कंवर भी साथ आये
● पूर्व में सरगुजा के कलेक्टर रह चुके हैं डॉ यादव
● सरगुजा आकर आत्मीय अनुभूति हुई : चेयरमैन
कोरबा 23 अक्टूबर 2024/ छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कम्पनी के चेयरमैन डॉ रोहित यादव गत दिनों अम्बिकापुर पहुंचे। इस अवसर पर विद्युत कर्मचारी जनता यूनियन ने डॉ रोहित यादव एवं उनके साथ आए विद्युत वितरण कम्पनी के मैनेजिंग डाइरेक्टर भीम सिंह कंवर जी का पुष्पगुच्छ भेंटकर आत्मीय स्वागत किया। चेयरमैन बनने के बाद डॉ रोहित यादव का पहली बार अम्बिकापुर आगमन हुआ है।
जनता यूनियन द्वारा संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष जे पी पटेल एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष यतींद्र गुप्ता के नेतृत्व में सचिव आर के राजपूत, पूर्णानंद यादव, अमरजीत बेक, वीरेंद्र साहू, चन्द्रकान्त जायसवाल, आर पी सिंह, मरगूब इकबाल की उपस्थिति में माननीय चेयरमैन महोदय को दीवाली के उपलक्ष्य में न्यूनतम 30 हजार बोनस एक्सग्रेसिया राशि की घोषणा एवं आदेश अतिशीघ्र जारी करने सम्बन्धी ज्ञापन सौंपा गया ताकि विद्युत कर्मचारी दीवाली का त्योहार अधिक हर्षोल्लास से मना सकें।
सौंपे गए ज्ञापन में बोनस के अलावा संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण सहित विद्युत कंपनी में 2004 के बाद नियुक्त कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग की गयी है।
डॉ रोहित यादव ने संगठन की ओर से स्वागत और ज्ञापन भेंट करते समय चर्चा के दौरान कहा कि बोनस पर निर्णय अंतिम चरण में है। सम्भव है जल्द ही आदेश जारी होगा। इसके अलावा उन्होंने अन्य मुद्दों पर भी छत्तीसगढ़ सरकार से प्राप्त निर्देशों और अनुशंसा के आधार पर आगे कार्य करने की बात कही।
उल्लेखनीय है कि जनता यूनियन के प्रांतीय महासचिव श्री अजय बाबर जी ने पूर्व में ही पत्र प्रेषित कर कम्पनी के कर्मचारियों के लिए दीवाली बोनस सहित डीए में 3 प्रतिशत एवं आवास भत्ता में 2 प्रतिशत वृद्धि की मांग कर दी है। यह जानकारी क्षेत्रीय सचिव श्री जे के श्रीवास्तव ने दिया।
जनता यूनियन ने चेयरमैन डॉ रोहित यादव को संगठन का अभिनंदन एवं ज्ञापन स्वीकार करने हेतु समय देने सहित चर्चा एवं आश्वासन के लिए आभार व्यक्त किया है।