रविवार सुबह दिल्ली के प्रशांत विहार में हुए धमाके से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। एनआईए, एनएसजी और दिल्ली पुलिस फॉरेंसिक टीमों के साथ मौके पर पहुंची। विस्फोट स्थल से सफेद पाउडर मिला, जिसकी जांच जारी है। पुलिस मोबाइल नेटवर्क डेटा और सीसीटीवी फुटेज से जांच कर रही है।
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में रविवार सुबह एक भीषण धमाका हुई। इस विस्फोट के बाद पूरी दिल्ली सहम गई। विस्फोट का असर आस-पास के मकानों पर भी पड़ा। आनन-फानन में दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच गई। ये धमाका सीआरपीएफ स्कूल के पास हुआ। बम धमाके के बाद मौके पर स्पेशल सेल, एनआईए, सीआरपीएफ, एफएसएल और एनएसजी की टीमें मौजूद पहुंची। अभी भी मामले की जांच जारी है। दिल्ली पुलिस ने एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है। दिल्ली बम धमाके में आज सुबह से क्या-क्या हुआ? आइए बताते हैं।
कब हुआ धमाका?
ये बम धमका सुबह करीब 7.47 बजे हुआ। धमाके के बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई। तुरंत मौके पर पुलिस की टीम और फायर ब्रिगेड पहुंची। एनआईए, एनएसजी, सीआरपीएफ और दिल्ली पुलिस की टीम ने इलाके की घेराबंदी कर दी और फॉरेंसिक टीम ने विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए घटनास्थल से सैंपल इकट्ठा किए। विस्फोट की सूचना सुबह करीब 7.50 बजे मिली।
स्कूल की दीवार और गाड़ियां हुई क्षतिग्रस्त
ये धमका इतना भीषण था कि आसपास खड़ी कई कार क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने बताया कि स्कूल की दीवार, पास की दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गई। त्योहारो की वजह से दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था पहले ही कड़ी कर दी गई है। घटना के कथित वीडियो में घटनास्थल से धुएं का गुबार निकलता दिखाई दे रहा है। साथ ही, विस्फोट स्थल के पास दो कार खड़ी थीं और विस्फोट से कुछ सेकंड पहले कुछ दोपहिया वाहन वहां से गुजरे थे।
धमाके के बाद टूटे घरों के शीशे
स्थानीय लोगों ने बताया कि विस्फोट बिस्फोट बेहद भयानक था। कई किलोमीटर दूर तक इसकी गूंज सुनाई दी। धमाके के बाद इलाके में दुर्गंध फैल गई। बम धमाके वाले इलाके में एक ऑफिस संचालक आशु गुप्ता ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया कि ब्लास्ट की वजह से उनके बाथरूम के शीशे टूट गए हैं और छत की दीवार पर काफी दरार भी आ गई हैं। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से उनके ऑफिस की दूरी करीब 40-50 मीटर है। उन्होंने आगे बताया कि धमाका काफी तेज था। अगर साधारण बम या सिलेंडर ब्लास्ट होता तो इतनी दूर तक उसका असर नहीं दिखता। यह कोई साधारण विस्फोट नहीं हो सकता।
मौके से मिला सफेद पाउडर
अधिकारियों ने बताया कि फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स को घटनास्थल पर एक संदिग्ध ‘सफेद पाउडर’ मिला है और उन्होंने इसे जांच के लिए लैब में भेज दिया है। उन्होंने बताया कि टीम ने घटनास्थल से मिट्टी के सैंपल भी एकत्र किए हैं। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘सफेद पाउडर अमोनियम नाइट्रेट और क्लोराइड का मिश्रण हो सकता है। विस्फोट के बाद कैमिकल की दुर्गंध आ रही थी।’
मोबाइल नेटवर्क के डेटा से पता लगेगा कौन-कौन था वहां मौजूद?
दिल्ली पुलिस ने बताया कि वे मोबाइल नेटवर्क का डेटा इकट्ठा कर रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि विस्फोट के समय आसपास कौन-कौन मौजूद थे। उसने कहा कि ऐसा संदेह है कि एक देसी बम के कारण यह धमाका हो सकता है। एनएसजी कमांडो ने पूरे क्षेत्र में विस्फोटक सामग्री की तलाश के लिए रोबोट तैनात किए हैं। पुलिस ने बताया कि वे घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं।