CG: राशन दुकान में बड़ा गोलमाल, खाद्य विभाग ने दर्ज करायी FIR, मंत्री बोले, दोषियों पर कार्रवाई होगी

रायपुर 12 अक्टूबर 2024। राजधानी के राशन घोटाला मामले में खाद्य विभाग ने FIR दर्ज करायी है। आरोप है कि राशन दुकान के संचालकों ने मिलकर 1750 क्विंटल राशन का गोलमाल किया है। मामला उजागर होने के बाद सभी आरोपी फरार है।…खाद्य विभाग ने आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कराय है। पुलिस अब आरोपी संचालक राकेश मिश्रा और फरजान खान की तलाश कर रही है। इधर खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने दोषियों के खिलाफ कर्रवाई की बात कही है।

राजधानी रायपुर में खाद्य विभाग की जांच में ये मामला सामने आया है कि साल 2022 से 24 तक के बीच आबंटित, वितरित अनाज में बड़े पैमाने पर हेराफेरी की गयी है। स्टॉक चेक करने पर मामला पकड़ में आया , जिसके बाद खाद्य विभाग ने एफआईआर दर्ज करायी। शिकायत के मुताबिक 1750 क्विंटल से अधिक चावल,शक्कर व नमक की हेराफेरी हुई है। पिछले दो सालों से इसे लेकर गोलमाल किया जा रहा था।

जानकारी के मुताबिक खाद्य विभाग की टीम ने अलग अलग दिनों में राजातालाब राशन दुकान का निरीक्षण किया था। इस दौरान दुकान को आबंटित, वितरित और स्टॉक का रिकार्ड चेक किया। इस दौरान दुकान में स्टॉक रजिस्टर, स्टॉक बोर्ड, सस्ते राशन के पात्र हितग्राहियों की सूची, रजिस्टर और सूचना बोर्ड भी नहीं थे। जांच के दौरान 1728.76 क्विंटल चावल कम मिला, वहीं 8.30 क्विंटल शक्कर और 13.26 क्विंटल नमक स्टॉक में नहीं था।