बीजापुर में बौखलाए नक्सलियों की कायराना करतूत, जनअदालत लगाकर दो ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के खिलाफ बौखलाए नक्सलियों ने एक और दर्दनाक घटना को अंजाम दिया है। गंगालूर थाना क्षेत्र के सावनार गांव में, नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में दो युवकों की जनअदालत लगाकर हत्या कर दी है। साथ ही, दर्जनों ग्रामीणों की पिटाई भी की गई है।

बीजापुर। छत्‍तीसगढ़ के बीजापुर जिले में लाल आतंक के खिलाफ सुरक्षा बल के जारी अभियान से बौखलाए नक्‍सलियों ने एक बार फिर कायराना करतूत को अंजाम दिया है। नक्‍सलियों ने नक्‍सल प्रभावित गंगालूर थाना क्षेत्र के सावनार में पुलिस मुखबिरी के आरोप में दो युवकों की जनअदालत लगा कर हत्या कर दी है। दर्जन भर से अधिक ग्रामीणों की पिटाई भी की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत गर्वना ने बताया कि घटना की सूचना मिली है, पर अब तक कोई आधिकारिक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। घटना की पड़ताल के लिए पुलिस बल को सावनार भेजा जा रहा है।

दो दिन पहले सावनार के पटेलपारा के 20 से 25 ग्रामीण को अपहरण कर नक्सली जंगल ले गये थे। शुक्रवार की रात को जनअदालत में सभी का मोबाइल छीना और कामेश्वर कुरसम पिता मंगू (25 वर्ष) व अर्जुन पुनेम पिता सोमलु (24 वर्ष) को पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाकर निर्ममता से हत्या कर दी। कुछ ग्रामीणों की बेदम पिटाई कर उन्हें छोड़ दिया।

हत्‍या के बाद नक्‍सलियों ने मृतकों के परिजनों को दी धमकी

नक्सलियों ने मृतकों के स्वजन को धमकी भी दी है। इसलिए अभी तक घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज नहीं कराई गई है। यहां बता दें कि सुरक्षा बल से सीधी मुठभेड़ में लगातार मात खाने के बाद से नक्सलियों ने बीते कुछ माह में कई ग्रामीणों की हत्या मुखबिरी का आरोप लगाकर की है।

इससे पहले भैरमगढ़ के जप्पेमरका में जनअदालत में दो ग्रामीणों की हत्या कर दी थी। जैगुर के सीतु माड़वी की हत्या जनअदालत में की गई। सावनार के गायतापारा के बुजुर्ग लांचा पुनेम की हत्या भी कुछ माह पहले की थी।