भव्य कलशयात्रा के साथ कल होगा श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ

कोरबा – परमपिता परमात्मा आनंदकंद भगवान श्रीकृष्णचंद्र की विशेष कृपा एवं पूर्वजों के आशीर्वाद के फलस्वरूप मां सर्वमंगला की पावन धरती कोरबा ( वार्ड क्रमांक 31 , बजरंग चौक के पीछे खरमोरा) में श्रीमति कावेरी देवी शर्मा के वार्षिक श्राद्ध के निमित्त 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर तक पं० अनिल शर्मा (भागवत भूषण) कोसला वाले के मुखारविंद से संगीतमय श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ कथा आयोजित है। इसके मुख्य यजमान श्रीमति ज्योति सतीश शर्मा होंगे। कथा के आयोजक पवन शर्मा ने अरविन्द तिवारी को बताया कि 02 अक्टूबर बुधवार को भव्य कलशयात्रा पश्चात पूजन पीठ पूजन के साथ कथा का शुभारंभ होगा। वहीं दूसरे दिन से प्रतिदिन की कथा का शुभारंभ दोपहर दो बजे से होगा , जो हरि इच्छा तक चलेगी। कथा की अगली कड़ी में 03 अक्टूबर गुरूवार को कपिल अवतार – ध्रुव चरित्र , 04 अक्टूबर शुक्रवार को अजामिल कथा – प्रहलाद चरित्र , 05 अक्टूबर शनिवार को भगवान श्रीराम राम एवं श्रीकृष्ण जन्मोत्सव , 06 अक्टूबर रविवार को श्रीकृष्ण चरित्र एवं बाल लीला , 07 अक्टूबर सोमवार को रासलीला एवं रूखमणि मंगल , 08 अक्टूबर मंगलवार को सुदामा चरित्र एवं परीक्षित मोक्ष के साथ कथा  विश्राम होगी। इसके अगले दिन 09 अक्टूबर को तुलसी वर्षा – सहस्त्रधारा एवं कपिला तर्पण का कार्यक्रम सम्पन्न होगा। कथा आयोजक ने इस लोक मंगलकारी कल्याणमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ में सभी को सपरिवार , इष्टमित्रों सहित पधारकर कथा श्रवण कर पुण्य के भागी बनने की अपील की है।