साडा कालोनी जमनीपाली में रहेगी रजत जयंती उत्सव की धूम बनाया जा रहा है भव्य पंडाल

Silver Jubilee celebrations will be held in Sada Colony Jamnipali, a grand pandal is being built

कोरबा /श्री सर्वदेव शिव मंदिर साडा कालोनी जमनीपाली दर्री में पिछले 24 वर्षो से श्री सर्वदेव दुर्गा पूजा समिति द्वारा दुर्गा उत्सव के साथ साथ कई प्रकार के भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ दुर्गा पूजा मनाते आ रहे हैं और इस वर्ष 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे रजत जयंती उत्सव मनाने हेतु जोर सोर से तैयारियां चल रही है समिति के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने बताया की प्रति वर्ष से हटकर कुछ नया करने का हमलोगो ने सोचा है इस वर्ष भव्य पंडाल कलकत्ता से आए संतोष मंडल व उनके साथी 

कलाकारों द्वारा पंडाल को अंतिम रूप दिया जा रहा है और बिलासपुर से आए बाबूराव द्वारा लाइट से सजावट की जा रही हैं शारदीय नवरात्रि जो 3 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 12 अक्टूबर को विशाल शोभा यात्रा के साथ विसर्जन होगा इस नवरात्रि में प्रतिदिन गरबा के साथ साथ चित्रकला,एकल डांस, ग्रुप डांस,माला बनाओ ,मेंहदी लगाओ,आरती थाल सजाओ,रंगोली बनाओ येसी कई प्रतियोगिताएं प्रतिदिन रखी गई है और पुरुस्कार वितरण एवं रावण दहन का कार्यक्रम 13 अक्टूबर को संपन्न होगा उक्त सभी कार्यक्रमों में शासन द्वारा जारी की गई सभी गाइड लाइनों का पालन करते हुए रजत जयंती उत्सव समारोह मनाया जाएगा उक्त सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने में समिति के सचिव दसरथ शर्मा,प्रमोद शुक्ला कोषाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, बी एम दुबे , सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रभारी के आर देशमुख,अनिमेष बोस,सहित दुर्गा पूजा समिति के सभी सदस्यों के साथ साथ सभी कालोनी वासियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है