जांजगीर कलेक्टर ने जनदर्शन में जिले के विभिन्न स्थानों से आए आमजनों की समस्याओं को सुना, प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के दिए निर्देश….

Janjgir Collector heard the problems of the common people coming from different places of the district in Jandarshan, gave instructions to resolve all the received applications on priority basis.

जांजगीर-चांपा 30 सितम्बर 2024 /कलेक्टर आकाश छिकारा ने आज कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में सभी जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में जनदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जिले के विभिन्न दूरस्थ स्थानों से पहुंचे आमजनों की शिकायतों एवं मांग जैसे समस्याओं को पूरी गंभीरता से सुना और उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को त्वरित कार्यवाही करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए। आज जनदर्शन में कुल 130 आवेदन प्राप्त हुए हैं।


आज जनदर्शन में तहसील बलौदा के ग्राम पंचायत बिरगहनी (ब) निवासी श्री मलरिहा सतनामी द्वारा रिकार्ड दुरूस्त करने, तहसील जांजगीर के ग्राम पंचायत तेन्दूभांठा निवासी श्रीमती जुगरी बाई साहू द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, तहसील अकलतरा के ग्राम निवासी श्री ईतवार दास द्वारा कोटवार के पद पर नियुक्ति दिलाने, तहसील नवागढ़ के ग्राम पंचायत बुड़ेना निवासी श्रीमती गायत्री बाई सूर्यवंशी द्वारा महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाने, तहसील बाराद्वार के ग्राम भागोडीह निवासी विजयलक्ष्मी द्वारा अंत्योदय राशनकार्ड बनाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री छिकारा ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करते हुए उचित निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। जनदर्शन में अन्य आवेदकों द्वारा वन अधिकार पट्टा, रोजगार प्रदाय, नामांतरण, भूमि सीमांकन, आर्थिक सहायता, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, राशन कार्ड बनाने सहित कुल 130 आवेदन प्राप्त हुए।