मूलभूत सुविधाओं की दरकार है दर्री क्षेत्र के कई आंगनवाड़ी केंद्रों
दर्री क्षेत्र के कई वार्डों में आंगनवाड़ी केंद्र किराये के मकान मे बिना सुविधा के साथ संचालन किया जा रहा है
कोरबा/बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा के साथ पोषण आहार का दावा करने वाला महिला बाल विकास आंगनबाड़ी केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में कोरबा जिले के दर्री क्षेत्र में फिसड्डी साबित हो रहा है।
हाल ये है कि दर्री क्षेत्र में कई आंगनबाड़ी है जहां किराए के एक छोटे से कमरे और बारामदे में बिना किसी सुविधा का संचालित किया जा रहा है जहां पांच से सात बच्चे की बैठने की सुविधा तक नहीं है ,
आंगनबाड़ी केन्द्रों में यहां आने वाले बच्चों की संख्या 2 से 3 मिला तो कई आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की संख्या एक भी नहीं मिली सुबह 11से 12 बजे केन्द्र पर एक भी बच्चा नहीं मिला। 12 से 1 बजे तक बच्चों की संख्या शून्य थी तो कुछ आंगनबाड़ी केंद्र में सुविधा नहीं होने के कारण बच्चे नहीं आते आंगनबाड़ी केंद्र,
आंगनवाड़ी में बच्चे नहीं पहुंचने के कारण आराम करते नजर आई आंगनबाड़ी के सहायिका जब पूछा गया बच्चे क्यों नहीं पहुंचते आंगनबाड़ी केंद्र तो आंगनवाड़ी सहायिका का कहना था बच्चे जल्दी चले गए बच्चे अभी तक आए नहीं है, पूछने पर खाना अभी क्यों नहीं बना है तो पानी की समस्या के कारण खाना नहीं बना है जानकारी प्राप्त हुआ अधिकतर आंगनबाड़ी केंद्र में कागजों पर 13 से 15 बच्चे,नामांकित हैं। लेकिन यहां आने पर आंगनवाड़ी में एक भी बच्चा नजर नहीं आया यह कहा जाए आंगनबाड़ी केंद्र कागजों पर बेहतर धरातल पर खस्ता,
संचालित आंगनवाड़ी में पानी, बिजली की सुविधा तक नहीं है। इसमें पेयजल व्यवस्था की खासी किल्लत है, कार्यकर्ता इधर-उधर से पानी लाकर काम चला रही हैं। इससे आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले बच्चों का इसका सीधा असर देखने को मिला ,सुविधा नहीं होने के कारण नहीं आते हैं बच्चे
किराये के मकानों में चल रहे केन्द्रों पर सुविधाओं की कमी
आंगनवाड़ी इंदिरानगर क्रमांक एक,आंगनबाड़ी एक छोटे से किराए के मकान के बारामदे में संचालित किया जा रहा है जहां एक साथ पांच बच्चे के बैठने की सुविधा तक नहीं है, आंगनवाड़ी जेलगांव क्रमांक दो जो की अयोध्यापुरी में आंगनबाड़ी का संचालन किया जा रहा है यहां भी आंगनबाड़ी जर्जर होने के कारण एक छोटे किराया के कमरे में बिना सुविधा का संचालित किया जा रहा है यहां पर भी बच्चे के लिए सुविधा नहीं,आंगनवाड़ी अयोध्यापुरी क्रमांक एक मे आंगनबाड़ी केंद्र के कमरे में छत से टपक रहा बारिश का पानी, ,बच्चों को बैठने में परेशानी हो रही है, आंगनबाड़ी केंद्र लाटा मैं एक भी बच्चे नहीं मिले, इसी तरह आंगनबाड़ी केंद्र इंदिरा नगर में बच्चे नहीं आने से सहायिका,आराम करते हुए नजर आई
केन्द्रों पर पानी बिजली पंखा तक नहीं, बच्चे परेशान
दर्री क्षेत्र के कई आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पानी व बिजली की व्यवस्था न होने से गर्मी के मौसम में बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आंगनबाड़ी केन्द्र जैलगाँव क्रमांक एक मैं पानी की समस्या, से खाना बनाने से बर्तन सफाई करने की समस्या,बनी हुई है, कई आंगनवाड़ी केन्द्र मैं बिजली पंखा मूलभूत सुविधाएं नहीं होना के कारन अभिभावक अपने बच्चे को नहीं भेजते,आंगनबाड़ी केंद्र ,जब जिला का एक क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र यह दुर्दशा है तो जिले के सभी क्षेत्र के आंगनबाड़ी का क्या हाल होगा इससे अनुमान लगाया जा सकता है