बिलासपुर, 26 सितंबर: सरकंडा पुलिस ने धारदार हथियार लहराकर लोगों को भयभीत करने वाले आरोपी चंदू कुर्मी को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से चैन वाला रिंग का बना फरसा बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत सरकंडा पुलिस ने यह कार्रवाई की। आरोपी चंदू कुर्मी को न्यायालय में पेश किया गया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
आरोपी चंदू कुर्मी पिता भागीरथी कुर्मी (22) निवासी चिंगराजपारा, प्रभात चौक, सरकंडा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की है।
इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, सी.एस.पी. सिद्धार्थ बघेल और थाना प्रभारी निरीक्षक तोपसिंह नवरंग का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पुलिस ने कहा कि यह कार्रवाई क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए की गई है।