पेंड्रा,24 सितम्बर 2024 /छत्तीसगढ़ के जीपीएम जिले के मरवाही वनमंडल में भालुओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा घटना में, बंशीताल गांव के रहने वाले निरंजन पोट्ठाम पर भालू ने हमला कर दिया, जिससे उसके हाथ और माथे पर गंभीर चोटें आई हैं। ग्रामीण को तुरंत इलाज के लिए मरवाही के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है।
भालू के हमले से ग्रामीणों में डर
जानकारी के मुताबिक, निरंजन पोट्ठाम खेत से लौट रहे थे, जब अचानक भालू ने उन पर हमला कर दिया। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने भालू को खदेड़ा और निरंजन की जान बचाई। इस घटना ने क्षेत्र के ग्रामीणों के बीच दहशत फैला दी है, क्योंकि यह पिछले एक महीने में भालुओं द्वारा किए गए 15 से ज्यादा हमलों में से एक है।
भालुओं के हमलों में बढ़ोतरी
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जंगल में हो रही अवैध कटाई और उत्खनन के कारण जंगली जानवरों का इंसानी बस्तियों की ओर रुख बढ़ा है, जिससे भालुओं और इंसानों के बीच भिड़ंत की घटनाएं बढ़ रही हैं। वन विभाग ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इलाके में अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।यह घटना इस बात का संकेत है कि वन्यजीव और मानव के बीच संघर्ष बढ़ता जा रहा है, और इसे रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने की जरूरत है।