कोरबा में अपराध रोकथाम और अन्वेषण के लिए 336 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए

कोरबा, 16 सितंबर 2024/ कोरबा जिले में अपराध रोकथाम और अन्वेषण के लिए 336 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सीसीटीवी कैमरा के इंटीग्रेटेड कमांड और कंट्रोल सेंटर (IC-3) का लोकार्पण माननीय लखन लाल देवांगन की गरिमामय उपस्थिति में किया गया है।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से पुलिस शहर के चौक चौराहे की निगरानी रखेगी और आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए अपराधिक तत्वों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।

इसके अलावा, पुलिस के द्वारा 6 जोन निर्धारित किए गए हैं और सभी जोन में कुल 336 सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। ANPR (नंबर प्लेट स्कैनिंग कैमरा) भी लगवाया गया है जिसके माध्यम से नंबर प्लेट को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में निर्मित IC-3 में साइबर फॉरेंसिक टूल्स भी स्थापित किए गए हैं जो पुलिस को साइबर संबंधी अपराध विवेचना में मदद करेंगे।

आगामी त्यौहारों को मद्देनजर रखते हुए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में कोरबा पुलिस के द्वारा 4 चीता स्क्वाड की भी शुरुआत की गई है।

इसके अलावा, ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा में यातायात जागरूकता संबंधी स्टेपनी कवर और पोस्टर लगा कर शुभारंभ किया गया है।

लोकार्पण कार्यक्रम में महापौर राजकिशोर प्रसाद, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला छत्रपाल सिंह कंवर, कलेक्टर अजीत वसंत (भा.प्र.से.) भी उपस्थित हुए।