युवती के साथ गैंगरेप, नशे में धुत्त होकर रिश्तेदारों ने ही बनाया हवस का शिकार…

Gang rape of a girl, relatives in drunken state made her a victim of lust...

सक्ती 3 सितंबर 2024। छत्तीसगढ़ में गैगरेप की वारदातें बढ़ी है। भिलाई, कोंडागांव, रायपुर, जशपुर के बाद अब सक्ती जिले से भी गैंगरेप की खबर है। आरोप है कि मंदबुद्धि युवती के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया है। आरोपियों ने युवती को बहला फुसलाकर सुनसान पर ले जाकर वारदात को अंजाम तिया। हैरानी की बात ये है कि हवस का शिकार बनाने वाले आरोपी युवती के रिश्तेदार हैं। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को धर दबोचा है।

घटना डभरा थाना क्षेत्र के बसंतपुर ग्राम की है। जानकारी के मुताबिक बहला फुसलाकर वारदात को अंजाम दिया गया था। घटना के दौरान तीनों आरोपी नशे में धुत्त थे। आरोपियों ने सुने मकान में वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने अपने ही रिश्तेदार युवती के साथ गैंगरेप किया। घटना की जानकारी के मुताबिक गांव वालों ने ही आरोपियों को पकड़कर किया पुलिस के हवाले किया। डभरा पुलिस ने सभी आरोपियों का डाक्टरी मुलाइजा कराया।