जिला मराठा समाज की साधारण सभा की बैठक संपन्न….

The general meeting of the District Maratha Samaj concluded….

कोरबा 3 सितंबर 2024/जिला मराठा समाज कोरबा की आम सभा की बैठक अध्यक्ष नरेंद्र वाकड़े के अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमे समाज से संबंधित 1से 20 नियमावली सर्वसम्मति से व पूर्ण बहुमत के साथ पास किया गया जिला अध्यक्ष द्वारा संबोधन में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा जनहित कार्यकारिणी योजनाओं का जानकारी देते हुए समाज के लोगों से आग्रह किया कि अगर योजना के तहत कोई व्यक्ति को लाभ न मिल रहा हो तो उस योजना अंतर्गत उस योजनाओं का लाभ उस व्यक्ति को प्रदान करने में जिलाध्यक्ष स्वयं सहयोग प्रदान करने की आश्वासन दिए,
बी.पी.एल. श्रेणी में आने वाले सदस्य जिनका बी.पी.एल. कार्ड नहीं बना हो


शासन द्वारा प्रदान की जा रही पेंशन योजना में समाज के जो माता बहने अगर इस श्रेणी में आते हो वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, परित्याक्ता  पेंशन, इत्यादि
नियमावली पास होने के बाद जिला अध्यक्ष  नरेंद्र वाकड़े कोरबा जिला के प्रथम जिला अध्यक्ष अश्वनी कदम , पूर्व जिला महामंत्री पूर्व जिला उपाध्यक्ष  संदीप सालुंके को संरक्षक घोषित किया इसी कड़ी में जिजामाता मराठा महिला मंडल कोरबा हेतु श्रीमती रजनीश सालुंके को संरक्षक घोषित किया इस कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन जिला महासचिव विनय निंबालकर और कार्यक्रम का समापन करते हुए जिला सचिव आशीष ने आभार प्रकट किया।