कोरबा कुसमुंडा मार्ग पर गढ्ढों की वजह से रोज हो रही दुर्घटनाएं और लग रहा जाम..

कब पूरा होगा काम और आखिर कब मिलेगा लोगों को आराम….

कोरबा,01 सितंबर 2024 /कुसमुंडा फोर लेन निर्माण अंतर्गत इमली छापर और बरमपुर मोड पर काम पूर्ण नही होने की वजह से हर दिन हजारों लोगों को बड़ी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इमली छापर चौक पर कुचेना मोड तक एसईसीएल के द्वारा गढ्ढों के भरने के बाद भी गढ्ढे है,दूसरी तरफ बरमपुर मोड पर भी बीते दिन सर्वमंगला चौक से डामर उखाड़ कर गढ्ढों में भरा गया था।

बावजूद इसके 50 – 50 टन के भारीवाहनों के पहियों तले गढ्ढे जस के तस हो रहें हैं। इन गढ्डों की वजह से हर रोज कोई ना कोई हादसों के शिकार हो रहें है,हां बस किसी की जान नही जा रही है,इसलिए खबरों में नही आ रहें। बताया जा रहा है की बरमपुर मोड पर गढ्डों की वजह से एक ट्रेलर और इनोवा कार में टक्कर हो गई जिस वजह से लगभग 40 मिनट तक इस सड़क पर जाम लग गया। जाम की वजह से लोगों में विवाद तक की नौबत आ गई।

जाम में फंसे किसी व्यक्ति ने डायल 112 को कॉल किया जिसपर कोतवाली में तैनात डायल 112 घटना स्थल तक आने निकली पर वह भी जाम में फंस गई। जैसे तैसे वह भी घटना स्थल पहुंची। हमारे कोरबा आई एन एन प्रतिनिधि सतपाल सिंह कोरबा से कुसमुंडा आ रहें थे,जाम देखकर तत्काल ट्रेफिक अधिकारी और सर्वमंगला पुलिस को इस जाम की सूचना दी,जिसपर ट्रेफिक और सर्वमंगला पुलिस मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाया। सोचिए अभी बरसात में खदानों में रोड सेल के लिए कोयला नही है,ऐसे में भारी वाहन महज नाम मात्र के लिए चल रहे है, तब यह स्थिति है,अगर ये सड़क सही समय पर नहीं बनी तो आगे और स्थिति भयावा होने वाली है।

जाम में फंसे किसी व्यक्ति ने डायल 112 को कॉल किया जिसपर कोतवाली में तैनात डायल 112 घटना स्थल तक आने निकली पर वह भी जाम में फंस गई। जैसे तैसे वह भी घटना स्थल पहुंची। हमारे कोरबा आई एन एन प्रतिनिधि सतपाल सिंह कोरबा से कुसमुंडा आ रहें थे,जाम देखकर तत्काल ट्रेफिक अधिकारी और सर्वमंगला पुलिस को इस जाम की सूचना दी,जिसपर ट्रेफिक और सर्वमंगला पुलिस मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाया। सोचिए अभी बरसात में खदानों में रोड सेल के लिए कोयला नही है,ऐसे में भारी वाहन महज नाम मात्र के लिए चल रहे है, तब यह स्थिति है,अगर ये सड़क सही समय पर नहीं बनी तो आगे और स्थिति भयावा होने वाली है।


आपको बता दें वर्ष 2021 में जब कोरबा कुसमुंडा फोर लेन निर्माण कार्य शुरू हुआ था तो सबसे पहले बरमपुर नहर पर पुल बनने का ही काम शुरू हुआ था, परंतु कुछ व्यवधान की वजह से यही काम आज सबसे पिछड़ा हुआ है। वहीं सीएसईबी के दो राहु केतु के समान ग्रहण लगा रहें खंबे भी सड़क के बीचों बीच जमें हुए है,उन्हे भी हटाने की जहमत सीएसईबी द्वारा नही उठाई जा रही है। अगर ये दोनों खंबे बीच सड़क से हटते तो कम से कम पुल तक की सड़क बन जाती। परंतु वे दर्द दूसरों का क्यों जाने, हर कोई यहां उनका रिश्तेदार तो नही….