छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की अष्टम कार्यकारणी की तृतीय कार्यकारणी की बैठक चंद्रोदय प्रांतीय अध्यक्ष मनीष अग्रवाल की अध्यक्षता में चंद्रपुर एवं चंद्रपुर चंद्रहासिनी शाखा के आतिथ्य में भव्य रूप से संपन्न…..

The third executive meeting of the eighth executive of Chhattisgarh Provincial Marwari Youth Forum was held in a grand manner under the chairmanship of Chandrodaya Provincial President Manish Agarwal in the hospitality of Chandrapur and Chandrapur Chandrahasini branch.

कोरबा/छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की अष्टम कार्यकारिणी की तृतीय कार्यकारणी बैठक प्रांतीय अध्यक्ष मनीष अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।इस अवसर पर विशेष रूप से अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के निर्वृत्मान् राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल लखोटिया,पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रिंकू अग्रवाल,झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष अरुण गुप्ता,ओडिसा प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष पराग अग्रवाल,राष्टीय संयोजक रीना केडिया,निर्वतमान प्रांतीय अध्यक्ष छत्तीसगढ़ अमर सुल्तानिया,पूर्व राष्टीय उपाध्यक्ष अर्चना गर्ग,पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष जयकिशन अग्रवाल,पूर्व राष्टीय कार्यसमिति सदस्य हरिओम अग्रवाल,झारखंड के प्रांतीय महामंत्री सार्थक अग्रवाल,छत्तीसगढ़ प्रांत के महामंत्री राज अग्रवाल,प्रांतीय कार्यालय उपाध्यक्ष विक्रांत अग्रवाल,प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्रवण अग्रवाल,प्रांतीय उपाध्यक्ष गण प्रशांत गोयल,आशा अग्रवाल,दीपक सिंघानिया,राजकुमार अग्रवाल,नारायण अग्रवाल,प्रांतीय संयुक्त मंत्री सुमित अग्रवाल,प्रांत के सभी सहायक मंत्री गण,प्रांतीय सयोजक गण,प्रांतीय निदेशकगण,प्रांतीय चेयरमैन,प्रांतीय सहसंयोजक गण उपस्थित रहे।उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।छत्तीसगढ़ प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया की बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई एवं आगामी कार्ययोजना बनाई गई।उद्घाटन सत्र के अतिथि के रूप में अग्रसेन सेवा संघ के संरक्षक श्री रामअवतार अग्रवाल एवं अग्रसेन सेवा संघ के अध्यक्ष श्री शिव अग्रवाल उपस्थित रहे। इस अवसर पर पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष जयकिशन अग्रवाल को आगामी सत्र हेतु मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया।उपस्थित सभी अतिथियों ने छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के शाखाओं,पदाधिकारियों द्वारा किए जा रहे जनसेवा कार्यों की काफी सराहना की।इस अवसर पर साइक्लोथोंन हेतु टी शर्ट का विमोचन भी राष्टीय एवं प्रांतीय पदाधिकारियों द्वारा किया गया।इस बैठक प्रांत के नैला जांजगीर,चांपा,अकलतरा,दर्री

जमनीपाली,कटघोरा,बिलासपुर,सक्ती,बसना,सरसीवां,अंबिकापुर,रायपुर,सारंगढ़,रायगढ़,खरसिया,अन्य विभिन्न शहरों से मंच साथी उपस्थित रहे।अंत सभी अतिथियों को आतिथ्य शाखा द्वारा स्मृति चिह्न प्रदान किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में चंद्रपुर शाखा से प्रांतीय सहायक मंत्री श्री मति पायल अग्रवाल,चंद्रपुर शाखा के संरक्षक किशोर अग्रवाल,अध्यक्ष शुभम अग्रवाल,सचिव अमन अग्रवाल,कोषाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल,सदस्य सौरभ अग्रवाल,अतुल केजरीवाल,प्रवीण अग्रवाल(गोलू),चंद्रहासिनी शाखा की अध्यक्ष स्वीटी अग्रवाल,सचिव सुमन अग्रवाल,कोषाध्यक्ष प्रिया अग्रवाल,सदस्य रश्मि अग्रवाल, रेखा अग्रवाल,अर्चना अग्रवाल,खुशबू अग्रवाल,श्वेता अग्रवाल,पायल केजरीवाल,पायल अनमोल अग्रवाल,सोनिया अग्रवाल,रानू अग्रवाल,श्वेता अग्रवाल,प्रीति अग्रवाल,प्रीति नवनीत अग्रवाल,नेहा अग्रवाल,श्वेता अग्रवाल(गोलू) सभी सदस्यो का सराहनीय योगदान रहा।