पी.एम.ए.वाई. आवासगृहों का आबंटन 4 व 5 सितंबर को, कलेक्ट्रेट न्यू सभा कक्ष में लाटरी पद्धति से होगा आबंटन

Allotment of PMAY houses will be done on 4th and 5th September through lottery system in Collectorate New Sabha Room

कोरबा 28 अगस्त 2024 /प्रधानमंत्री आवास योजना के ’’ मोर मकान-मोर आस ’’ घटक अंतर्गत दादरखुर्द कोरबा में निर्मित आवासगृहों का 04 एवं 05 सितंबर को लाटरी पद्धति से कलेक्ट्रेट स्थित न्यू सभा कक्ष में प्रातः 11.30 बजे से किया जाएगा। नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा सभी पात्र हितग्राहियों से कहा गया है कि वे उक्त तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर आबंटन प्रक्रिया में भाग लेवे।

यहॉं उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत दादरखुर्द में 2784 आवासगृहों का निर्माण कराया गया है, जिनका क्रमशः आबंटन पात्र हितग्राहियों को किया जा रहा है। इसी कड़ी में 04 एवं 05 सितंबर 2024 को प्रातः 11.30 बजे से ग्राउण्ड फ्लोर न्यू सभाकक्ष कलेक्ट्रेट कोरबा में लाटरी पद्धति से आवासगृहों का आबंटन किया जाएगा।