कोरबा/चैतमा पुलिस ने मोटर सायकल चोर को गिरफतार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है, पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन पर चोरी की घटना पर अंकुश लगाने हेतु चौकी प्रभारी चैतमा चंद्रपाल खांण्डे हमराह प्रधान आरक्षक 235 जखारियस टोप्पो के दौरान अपराध विवेचना, प्रार्थी रिटायर्ड शिक्षक श्री बलवान सिंह पिता स्व. सीताराम सिंह उम्र. 67 साल साकिन ग्राम माखनपुर चौकी चैतमा थाना पाली जिला कोरबा छ.ग. के घर दिनांक 10.08.2024 के रात चोरी गये मोटर सायकल प्लेटीना बजाज क्रमांक- सी.जी. 12- ए.टी- 1977 की पता तलाश करने पर एक व्यक्ति प्लेटीना बजाज मोटर सायकल बेचने पाली में ग्राहक पता तलाश करना बाहर का संदिग्ध व्यक्ति होना बताने पर ग्राहक बनकर सम्पर्क आने पर पकड़ कर पूछताछ करने पर माखनपुर से मोटर सायकल चोरी कर डुमरकछार के जंगल में छिपाना बताये जो स्वयं चलकर गवाहो के समक्ष बरामद कराने पर आरोपी अर्जुन कुमार रजक पिता आनंद राम रजक उम्र. 27 साल साकिन ढेल्वाडीह थाना कटघोरा हाल मुकाम छिर्रा न्यायालय के पास कटघोरा जिला कोरबा (छ.ग.) के कब्जे से चोरी की प्लेटीना बजाज मोटर सायकल जप्त कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांण्ड पर जेल भेजा गया।
बाइक चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा
Police arrested the accused of stealing a bike