कोरबा-पाली हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में टूटे 7 घरों के ताले

कोरबा-पाली। शासकीय अधिकारी कर्मचारियों के लिए बने आवास गृह हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक ही रात 7 घरों के ताले टूटने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पाली थाने में दर्ज कराई गई है और पुलिस इसके जांच में जुट गई है।
एक माह के भीतर इस कॉलोनी में दूसरी बार चोरों ने धावा बोला है। पूर्व में चार घरों में ताले टूटे थे, जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इस बीच पुनः इस चोरी की घटना घटित हुई है जिससे चोरों के दुस्साहस का पता चलता है। बताया जाता है कि रक्षाबंधन के लिए कई अधिकारी कर्मचारी अपने घर गए हुए थे। आज सुबह उन्हें सूचना मिली कि उनके घरों के ताले टूटे हुए हैं और, अपने-अपने घर पहुंचने के इसकी सूचना पुलिस में करते हुए आनन-फानन में अपने घर वापस आए हैं। मौके पर पाली पुलिस पहुंची है लेकिन चोरी की सिलसिलेवार घटना ने पुलिस की कथित गश्त की पोल खोल दी है। इस कॉलोनी में एसडीएम, तहसीलदार से लेकर कई अधिकारी कर्मचारी निवास करते हैं। यह पाश कॉलोनी पाली से केराझरिया मार्ग पर स्थित है जहां चोरों ने बड़े आराम से एक माह के भीतर दूसरी बड़ी घटना को अंजाम दिया है। पुलिस की जांच जारी है।