स्कूल-कॉलेजों में अनिवार्य की जानी चाहिए ताइक्वांडो ट्रेनिंग: ऋतु

Taekwondo training should be made compulsory in schools and colleges: Ritu

दूसरी वूमेंस ताइक्वांडो चैंपियनशिप संपन्न

0 महिलाओं ने दिखाया दम, कहा- हम नहीं किसी से कम

032चयनित खिलाड़ी खेलों इंडिया फ़ेस 1 वन  बड़ोदरा गुजरात में करेंगी छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व

कोरबा । छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ , ज़िला ताइक्वांडो संघ कोरबा के तत्वाधान में ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल कोरबा में महिलाओं के लिए दो दिवसीय ताइक्वांडो
चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। ताइक्वांडो स्पर्धा में महिला वर्ग के प्रतिभागियों  ने एक से बढ़कर एक प्रदर्शन किया। अपने हुनर से उन्होंने फाइटिंग रिंग से संदेश दिया कि महिलाएं भी किसी कम नहीं। इस अवसर के मुख्य अतिथि रही पार्षद ऋतु चौरसिया ने कहा कि आत्मरक्षा की इस उत्कृष्ट विधा को स्कूल और कॉलेजों के विद्यार्थियों में ट्रेनिंग  अनिवार्य कर दिया जाना चाहिए। पार्षद आरती अग्रवाल ने  प्रदेश भर से आय खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। स्कूल के प्राचार्य सचिन शुक्ला ने भी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी ।

जिला ताईक्वांडो एसोसिएशन व छत्तीसगढ़ ताईक्वांडो संघ के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय वूमेंस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रदेश भर से 200  खिलाड़ी, कैडेट ,जूनियर और सीनियर वर्ग के महिलाओं ने हिस्सा लिया। छत्तीसगढ़ ताईक्वांडो संघ के महासचिव अनिल द्विवेदी , कोषाध्यक्ष महेश दास व जिला ताईक्वांडो संघ के अध्यक्ष अखिल अग्रवाल मौजूद रहे। ताईक्वांडो चैंपियनशिप में हिस्सा लेने मेजबान कोरबा सहित दुर्ग, भाटापारा, रायपुर, सरगुजा, पेंड्रा, बिलासपुर, बालोद , बिलासपुर ,सूरजपुर ,रायगढ़ और जशपुर जिले से महिला खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऋतु चौरसिया ने ताईक्वांडो खेल को हर एक बच्चे के लिए आवश्यक बताया। उन्होंने मार्शल आर्ट की तरह ताईक्वांडो को भी बेहतर सेल्फ डिफेंस बताते हुए स्कूल कॉलेजों में भी इस तरह के खेलो को आवश्यक किए जाने की बात कही।

छत्तीसगढ़ प्रदेश महासचिव अनिल द्विवेदी ने हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों के बेहतर भविष्य की कामना करते हुए  खिलाड़ियों को 29 अगस्त से 1 सितंबर तक बड़ोदरा गूजरात में आयोजित खेलों इंडिया प्रतियोगिताओं में चयन  लिए शुभकामनाएं दी। जिले में दुतीय वूमेंस चैम्पियनशिप के सफल आयोजन के लिए रैफरी समेत ऑफिशियल्स के रूप में भी महिला खिलाड़ियों की भूमिका सराहनीय रही। आयोजन को सफल बनाने  अनिल सिंह ,अखिलेश ,लोकेश राठौर, रामकिशन, ललित जोगे, रजनी लहरे, शिवानी वैष्णव, नताशा,  योगेश श्रीवास अंकित प्रजापति, लीला यादव व आयुष राजपूत ने महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया। स्पर्धा के दौरान गत दिवस विशाखापटनम में आयोजित 7वी केटेड राष्ट्रीय ताईक्वाडो चैम्पियनशिप  में छत्तीसगढ़ के लिए एक मात्र कांस्य पदक जीतने वाली कोरबा ज़िले की खिलाड़ी पूर्वी क़वर को सम्मानित किया ग़या।