लायंस क्लब एन.टी.पी.सी के अध्यक्ष बने मनोज कुमार शर्मा

Manoj Kumar Sharma became the President of Lions Club NTPC

कोरबा 11 अगस्त 2024/लायंस क्लब एन.टी.पी.सी जमनीपाली, लायंस क्लब विद्युत् नगर एवं लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के नव निर्वाचित पदाधिकारी का सयुंक्त शपथ ग्रहण कार्यक्रम होटल ब्लू डायमंड कोरबा में दिनांक 10/08/2024 को संपन्न हुआ जिसमे मुख्य अतिथि लायन विजय कुमार अग्रवाल VDG-1 तथा शपथ अधिकारी लायन रिपु दमन पुसरी VDG-2 द्वारा शपथ दिलाई गई। लायंस क्लब एन.टी.पी.सी जमनीपाली के अध्यक्ष पद का दायित्व लायन मनोज कुमार शर्मा, सचिव लायन राम किशोर यादव, एवं कोषाध्यक्ष लायन शिव नाथ मुखर्जी को सौंपा गया, लायन मनोज कुमार शर्मा ने आने वाले सत्र में पीड़ित मनावता कि सेवा के लिए संकल्प लेते हुए अपने कलब को एक स्थाई प्रोजेक्ट प्रदान करने हेतु भरसक प्रयास करने का वादा किया। क्लब के सभी सदस्यों कि उपस्तिथि व सहयोग सराहनीय रहा ।