पूर्व IAS आरएस विश्वकर्मा बने पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष, इन्हें बनाया गया सदस्य,

Former IAS RS Vishwakarma became the chairman of the Backward Classes Welfare Commission, he was made a member,

रायपुर 8 अगस्त 2024। छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग में नियुक्ति हो गयी है। अध्यक्ष समेत 7 सदस्यों की नियुक्ति की गयी है।
आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग मंत्रालय ने जारी आदेश में सेवानिवृत्त IAS आर.एस विश्वकर्मा को आयोग के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। सेवानिवृत्त संयुक्त संचालक नीलांबर नायक को बलौदाबाजार-भाठापारा से सदस्य नियुक्त किया गया।

वहीं सेवानिवृत्त सहायक प्राध्यापक और पूर्व सचिव राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग बलदाऊराम साहू को दुर्ग से सदस्य नियुक्त किया गया,
हरिशंकर यादव को टिकलीपारा फरसाबहार और सेवानिवृत्त प्राचार्य यशवंत वर्मा को जशपुर से सदस्य नियुक्त किया गया। शैलेन्द्री परगनिया, अधिवक्ता को सड्डू रायपुर से सदस्य नियुक्त किया गया। कृष्णा गुप्ता को बलरामपुर से सदस्य नियुक्त किया गया।