मेडिकल काॅलेज की छात्रा ने उठाया आत्मघाती कदम, ग्रुप में गुड मार्निंग मैसेज लिखने के बाद नहीं पहुंची परीक्षा देने…तो

Medical college student took a suicidal step, after writing a good morning message in the group, she did not reach the exam… so

राजनांदगांव 26 जुलाई 2024। राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज के हाॅस्टल में एक छात्रा की फांसी के फंदे पर लाश मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि मृतिका मेडिकल कालेज में थर्ड ईयर की छात्रा थी। आज सुबह उसने व्हाट्सअप ग्रुप में गुड मार्निंग लिखकर रिप्लाई भी किया था, लेकिन परीक्षा देने नही गयी। जिसके बाद छात्रा की फे्रंड जब उसके कमरे में उसकी लाश फांसी के फंदे पर मिली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और घटना के कारणों की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक ये पूरा घटनाक्रम राजनांदगांव जिला के लालबाग ग्रामीण पुलिस थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि मेडिकल काॅलेज में राजस्थान बीकानेर की रहने वाली केसर थर्ड ईयर की छात्रा थी। गुरुवार से ही उसके टर्मिनल एग्जाम शुरू हुए थे। लेकिन जब वह एग्जाम देने नहीं पहुंची, तो परीक्षा के बाद उसके सहपाठी हाॅस्टल के रूम में उससे मिलने गए। तब छात्रा की लाश फंदे पर लटकी हुई मिलने पर हाॅस्टल में हड़कंप मच गया। छात्रा के साथ पढ़ने वाली दूसरी छात्राओं ने बताया कि सुबह 6 बजे के करीब छात्रा अपने वाट्सएप ग्रुप में दोस्तों को गुड मॉर्निंग मैसेज किया था।

इसके बाद सुबह 10 बजे से एग्जाम होने थे, लिहाजा अन्य सभी छात्र एग्जाम देने मेडिकल काॅलेज पहुंचे। लेकिन केसर एग्जाम हॉल में नहीं पहंची थी। जिसके बाद केसर की फे्रंड उसका हाल जानने उसके कमरे में पहुंचे थे, तब उन्हे घटना की जानकारी हुई। हाॅस्टल में छात्रा की लाश फांसी के फंदे पर मिलने की जानकारी मेडिकल कॉलेज प्रशासन को दी गई। जिसके बाद मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने मामले की जानकारी लालबाग ग्रामीण पुलिस थाना को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारा गया। छात्रा ने किन कारणों से आत्महत्या की, इसका अभी खुलासा नही हो सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।