अंडर 14 और अंडर 16 के खिलाड़ियों का चयन जल्द,पंजीयन प्रक्रिया हुई आरंभ

कोरबा।:– छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ सीएससीएस के निर्देश पर सभी जिले में ऑनलाइन पंजीयन कराया जा रहा है। इसी के कड़ी में कोरबा जिले में भी अंडर-14 व अंडर 16 के लिए खिलाड़ियों चयन किया जाना है।

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के निर्देश पर सभी जिले में ऑनलाइन पंजीयन कराया जा रहा है। इसी के तहत बिलासपुर में भी सभी वर्गो अंडर-14 व 16 के लिए खिलाड़ियों का पंजीयन शुरू हो गया है।

खिलाड़ियों का पंजीयन सिंचाई कालोनी दर्री स्थित केडीसीए के जिला कार्यालय ऐ–1 में सुबह 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक किया जाएगा। इसके लिए खिलाड़ियों को अपने छह वर्ष की मूल अंकसूची, मूल जन्म प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो समेत सभी दस्तावेज की फोटो कॉपी व पंजीयन फॉर्म के साथ उपस्थित होना होगा पंजीयन शुल्क 500 रुपये है।
पंजीयन के लिए सभी वर्गो का कट ऑफ डेट अलग-अलग है। अंडर-14  के लिए एक सितंबर 2010 से 31 अगस्त 2012 व अंडर-16 के लिए एक सितंबर 2009 से 31 अगस्त 2011 निर्धारित किया गया है। साथ ही सभी अंडर 14 का सेलेक्शन ट्रायल   20 व 21 जुलाई साथ ही अंडर 16  का सेलेक्सन ट्रायल 27 व 28 जुलाई को सेंट्रल वर्कशॉप एसईसीएल कोरबा मैदान में किया जाएगा।
इस दौरान कोरबा डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी श्री जीत सिंह के मार्ग दर्शन में चयनकर्ता अनिल प्रजापति,बलविंदर सिंह सोढी और नरेंद्र गजभाइये की उपस्थिति में संपन्न होगा।
वही चयन प्रक्रिया में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों का डिजिटल पंजीयन कराना आवश्यक है उक्त जानकारी जिला क्रिकेट संघ के मीडिया प्रभारी अजय राय ने प्रदान की।