हैक हो गया आपका Smart phone, तुरंत करें ये तीन काम

Your smart phone has been hacked, do these three things immediately

फोन हैक होना इस वक्त की सबसे बड़ी मुसीबतों में से एक है. अगर किसी का फोन हैक हो जाए, तो स्कैमर उसका बैंक बैलेंस कुछ मिनटों खाली हो सकता है. इसलिए हैकर लगातार तरह-तरह के सॉफ्टवेयर के जरिए स्मार्ट फोन हैक करने की कोशिश में लगे रहते हैं. ई मेल से लेकर बैंकिंग डीटेल्स तक आज आपकी सारी जानकारी फोन में सेव होती है. आपके पर्सनल और प्राइवेट फोटोज पर भी हैकर्स की नजर रहती है.

ऐसे में जरा सी भी भूल आपको बड़ी मुश्किल में डाल सकती है. इतना ही नहीं आपके लिए फोन हैक करने वाले का पता लगाना भी बेहद मुश्किल होता है. हालांकि, आप जरा सी सावधानी से अपनी प्राइवेसी को बचा सकते हैं और साइबर अटैकर्स के हमले को नाकाम कर सकते हैं. साथ ही आप हैक हुए फोन को आसानी से ठीक कर सकते हैं.

फोन को फॉर्मेट

पहला काम यही है कि अपने फोन को तुरंत फॉर्मेट (फैक्ट्री रीसेट) करें. रीसेट करने से पहले डाटा का बैकअप गूगल ड्राइव पर ले लें. कई बार हैकर्स आपको कोई फोटो, वीडियो या फाइल भेजकर आपके फोन को हैक करते हैं. इन फाइल में मैलवेयर होते हैं और जैसे ही आप क्लिक करते हैं तो वे आपके फोन में पहुंच जाते हैं और उसके बाद हैकर्स को आपके फोन की पूरी जानकारी मिलती रहती है. रीसेट करने से वायरस के खत्म हो जाने की संभावना रहती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *