गरियाबंद 8 जुलाई 2024।… वन विभाग की टीम ने तेंदुए के खाल के साथ तीन आरोपियों को धर दबोचा है, बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी खाल को बेचने के फिराक में थे.. तभी वन विभाग की टीम को मामले की सूचना मिली जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर तीनों आरोपी को पकड़ लिया है।
जानकारी के मुताबिक बीते कल यानी रविवार को गुप्त सुचना के आधार पर छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा सीमा से लगे ग्राम धुंगियामुड़ा में एक वन्यप्राणी तेन्दुए के खाल को बिक्री करने का सूचना मिला, तभी एंटी पोचिंग टीम उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद और उड़ीसा वन विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से टीम गठन कर धुंगियामुड़ा से तीन किमी. दूर रोड से लगे पानी पम्प का घर पर (1) किशोर सहानंद, (2) करात छत्रीय, (3) लखी माझी तीनों ने तेन्दुए खाल को पीले कलर की बोरी में भरकर बिक्री करने के उद्देश्य से रखे हुये थे।
इस दौरान संयुक्त टीम के द्वारा तीनों आरोपियों को वन्यप्राणी तेन्दुए के खाल सहित मौके पर ही पकड़ लिया गया, किशोर सहानंद पिता बलियार सहानंद, उम्र 33 वर्ष, ग्राम धुंगियामुड़ा, ग्राम पंचायत केंदूमुडा, करात छत्रीय पिता बलराम छत्रीय, उम्र 36 वर्ष, ग्राम कुरुभाठा, ग्राम पंचायत सीनापाली, लखी मांझी पिता मकरध्वज, उम्र 29 वर्ष, ग्राम केंदूमुड़ा, ग्राम पंचायत केंदूमुड़ा को उड़ीसा वन विभाग के द्वारा मौके पर ही तेन्दुए खाल का नापजोक कर जप्त किया गया और उनके विरूध्द वन अपराध पंजीबध्द किया गया।
तीनों आरोपियों के कथन अनुसार दो आरोपी फरार है, जिसकी पतासाजी की जा रही है, तीनों आरोपियों को कल यानी मंगलवार 9 जुलाई 2024 को सक्षम न्यायालय सीनापाली के समक्ष प्रस्तुत किया जावेगा।