कोंडागांव, 03 जुलाई। जिले में गौण खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर खनिज विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देश पर बुधवार को खनिज विभाग द्वारा 3 वाहनों को रेत तथा एक वाहन को लाल ईंट का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया। इनमें कोंडागांव बस स्टैण्ड में नई स्वराज ट्रेक्टर में रेत का अवैध परिवहन करते हुए, जोन्दरापदर में नई महिन्द्रा ट्रैक्टर में लाल ईंट का परिवहन करते हुए, कुम्हारपारा में ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 27 के 6305 में रेत और दुधगांव में ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 17 जी 6203 में रेत का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया। इन सभी वाहनों को पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया गया है।