आज लखनऊ और हैदराबाद के बीच मैच चल रहा है। खिलाड़ियों में से एक, मार्करम, खेलने के लिए वापस आ जाएगा। मैच की पूरी जानकारी आप इस खबर को पढ़कर जान सकते हैं।

लखनऊ सुपरजायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज (शुक्रवार) आईपीएल मैच खेला जाएगा। खेल शाम 7:30 बजे शुरू होगा। और लखनऊ चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछला गेम 12 रन से हार गया। हैदराबाद को पहले मैच में राजस्थान के खिलाफ 72 रन से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में दोनों टीमों की कोशिश जीत के साथ खाता खोलने की होगी. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम हैदराबाद लौटेंगे। वहीं, डिकॉक की लखनऊ वापसी होगी।

आईपीएल के इस सीजन में अब तक अन्य पिचों पर टॉस जीतने वाली टीम बॉलिंग करना पसंद कर रही है। वहीं, लखनऊ में यह गेम बदल सकता है। यहां पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद रहेगा। इस ग्राउंड पर अब तक 31 टी20 मुकाबले हुए हैं। जिसमें 17 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। यहां स्पिनर्स ज्यादा प्रभावी रहते हैं। तेज गेंदबाजों का इकोनॉमी रेट 7.87 और स्पिनर्स का 6.49 है।

लखनऊ सुपर जाएंट्स

केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, आवेश खान, रवि बिश्नोई और मार्क वुड।

सनराइजर्स हैदराबाद

अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रूक, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, आदिल रशिद, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक और टी नटराजन।