कोरबा: राशनकार्डों का नवीनीकरण 30 जून तक

Korba: Ration cards renewal till June 30

मोबाइल ऐप के माध्यम से भी किया जा सकेगा राशनकार्ड का नवीनीकरण

कोरबा 21 जून 2024 / प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत वर्तमान में प्रचलित सभी अंत्योदय, प्राथमिकता, निराश्रित, निःशक्तजन तथा सामान्य (एपीएल) राशनकार्डों का नवीनीकरण के 30 जून 2024 तक किया जाएगा।


जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि राशनकार्डधारियों की सुविधाओं को दृष्टिगत् रखते हुए राषनकार्डों के समयबद्ध नवीनीकरण हेतु नया मोबाईल ऐप तैयार किया गया है जिसे राशनकार्डधारी अपने मोबाइल, उचित मूल्य दुकानों में संधारित टेबलेट, दुकान संचालक के पंजीकृत मोबाइल में खाद्य विभाग की वेबसाइट http://khadya.cg.nic.in/ से ऐप को डाउनलोड कर राशनकार्ड के नवीनीकरण हेतु आवेदन ऑनलाईन प्रस्तुत कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि जिले में 21 जून 2024 तक कुल 336328 में 314581 राशनकार्ड नवीनीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा 21747 राशनकार्डों का नवीनीकरण शीघ्र ही पूर्ण किया जाएगा। राशनकार्ड धारी सदस्य उचित मूल्य दुकान में जाकर अपना ई-केवाईसी की स्थिति की जांच कर सकते हैं तथा ई-केवाईसी न होने की स्थिति में अपने आधार कार्ड की सहायता से निर्धारित समय-सीमा तक ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण करा सकते हैं।


उन्होंने बताया कि जिले में 21 जून 2024 तक कुल 336328 में 314581 राशनकार्ड नवीनीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा 21747 राशनकार्डों का नवीनीकरण शीघ्र ही पूर्ण किया जाएगा। राशनकार्ड धारी सदस्य उचित मूल्य दुकान में जाकर अपना ई-केवाईसी की स्थिति की जांच कर सकते हैं तथा ई-केवाईसी न होने की स्थिति में अपने आधार कार्ड की सहायता से निर्धारित समय-सीमा तक ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण करा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *