मालवाहक वाहनों पर जान का जोखिम, ढो रहे सवारी, कलेक्टर,पुलिस अधीक्षक के नाम युवा ने अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Life risking on goods vehicles, carrying passengers, youth submitted memorandum to the officer in the name of Collector, Superintendent of Police

कोरबा/ पाली के ग्राम पंचायत पोंडी  क्षेत्र में माल वाहक वाहन में सवारी नही ढोने के दिए निर्देश, के बाद भी माल वाहकों में सवारी ढोने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यह देखते हुए यहां का युवक हरीश कुमार ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है कि पंचायत पोंडी क्षेत्र में माल वाहक वाहनों का सवारी वाहनों के रूप में इस्तेमाल खुले आम किया जा रहा है। अतिरिक्त कमाई के लालच में पीक-अप जैसे माल वाहक वाहनों में ओवरलोड सवारियों को लादकर बेखौफ फर्राटे भर रहे हैं युवक ने वाहन चालक के खिलाफ गाड़ी नंबर सहित लिखित शिकायत की है
पाली के ग्राम पंचायत पोंडी मे वाहन मालिक/वाहन क्रमांक CG 10-AW-2953 मे सवारी ढोने का काम किया जा रहा ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करनी की मांग की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *